IRCTC घोटाला: जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाऊंगा, नहीं मिलेगी तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को राहत: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा, ''सीबीआई ने इसपर चार्ज़शीट दाखिल किया है और सीबीआई पर मुझे पूरा भरोसा है. एक रेलवे के अधिकारी से इस मुकदमे में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को कोई राहत नहीं मिलने वाली.

पटना: आईआरसीटी घोटाले पर एबीपी न्यूज़ के खुलासे के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर रेल मंत्री से बात करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वे कोर्ट भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पटियाला हाऊस में 27 जुलाई को इस मामले की सुनवाई है. इस बीच वे रेल मंत्री पीयूष गोयल से पूरी बात करेंगे. क्योंकि सीबीआई स्वायत्त एजेंसी है, इसलिए उसपर कोई दबाव नहीं.
सुशील मोदी ने कहा, ''सीबीआई ने इसपर चार्ज़शीट दाखिल किया है और सीबीआई पर मुझे पूरा भरोसा है. एक रेलवे के अधिकारी से इस मुकदमे में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को कोई राहत नहीं मिलने वाली.
वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करूंगा कि इसकी जांच कराई जाए, इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. ये मैच फिक्सिंग है. उन्होंने सवाल किया कि सीबीआई और रेलवे की तरफ से इस मामले में कोताही क्यों हो रही है?
दरअसल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही बिहार में नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी से नाता तोड़ लिया था. करीब एक साल बीत गया लेकिन भ्रष्टाचार के जिस घोटाले के मुद्दे पर बिहार में सरकार गिरी, उस रेलवे टेंडर घोटाले के केस की फाइल की रफ्तार बेहद सुस्त है.
एबीपी न्यूज़ ने इस मामले में बड़ी पड़ताल करते हुए सोमवार को अहम खुलासा किया. सीबीआई ने टेंडर घोटाले में रेलवे के एक अधिकारी बी के अग्रवाल पर केस चलाने की इजाजत के लिए रेलवे बोर्ड के प्रिंसपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजिलेंस को चिट्ठी लिखी थी. तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक बी के अग्रवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति रेलवे ने नहीं दी है. इससे साफ है कि रेलवे टेंडर घोटाले में किस तरह ढिलाई बरती जा रही है. एबीपी न्यूज़ के पास इस चिट्ठी और सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट की कॉपी मौजूद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















