अमेठी DM को स्मृति ईरानी ने दी नसीहत, केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद डीएम पद से हटाए गए
राजनतीतिक रूप से संवदेनशील अमेठी इस बार फिर चर्चा के केंद्र में है. हालांकि इस बार राजनीतिक नहीं बल्कि प्रशासनिक चूक से उठे विवाद के बाद क्रिया की प्रतिक्रिया देखी गई.

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक ट्वीट डीएम को पद से हटाने का सबब बन गया. स्मृति ईरानी के ट्वीट के बाद अमेठी डीएम प्रशांत कुमार शर्मा को हटा दिया गया है. उनकी जगह अरूण कुमार अमेठी के नये डीएम बनाये गये हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीएम को नसीहत दी
केंद्रीय मंत्री और डीएम के बीच विवाद के तार एक हत्याकांड से जुड़े हैं. कल देर शाम अमेठी में अपराधियों ने भट्टा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां परिजन उग्र हो गये. घटनास्थल पर मौजूद एसपी ख्याति गर्ग को परिजनों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. सूचना मिलने पर डीएम परिजनों को समझाने अस्पताल पहुंचे. आरोप लगा कि डीएम ने समझाने के दौरान परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने मृतक के चचेरे भाई और ट्रेनी पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर तक पकड़ लिया. भीड़ के बीच सुनील सिंह को ले जाकर डीएम ने पूछा, ''बताओ इनमें से असलहा किसके पास है?'' इसी बीच भीड़ में से किसी ने डीएम की करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तरफ से डीएम के विरोध में जमकर प्रतिक्रिया देखी गई. राजनीतिक दलों का समर्थन मृतक के परिजनों को मिलने लगा. इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीएम को नसीहत देते हुए ट्वीट किया, ''हम सब सेवक हैं, शासक नहीं.'' बस फिर क्या था. केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद सरकार हरकत में आई और उसने प्रशांत शर्मा को डीएम के पद से हटा दिया.
विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं @DmAmethi 🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 13, 2019
पहले भी रह चुका है अमेठी सुर्खियों में
मई में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोगी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद भी काफी विवाद पैदा हो गया था. राजनीतिक रूप से संवेदनशील अमेठी में घटना का एंगल सियासी दुश्मनी से जोड़ा गया. राजनीतिक पार्टियों में काफी आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले. काफी समय तक राहुल गांधी का गढ़ रहे अमेठी में उस वक्त स्मृति ईरानी सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचीं और परिजनों के साथ भावुक दिखाई दीं. उन्होंने शव को श्मशान घाट तक कंधा देकर काफी सुर्खियां बटोरीं.
Source: IOCL





















