एक्सप्लोरर
शिवपाल यादव ने अखिलेश के फिर सीएम बनने की जताई इच्छा, एक होने के दिए संकेत
प्रसपा ने सपा के साथ आने के संकेत दिए हैं. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने सपा से गठबंधन करने की बात कही है. यह बात मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन से ठीक पहले कही गई है, जिसके गहरे मतलब निकाले जाने लगे हैं.

नई दिल्ली: संबंधों पर जमी बर्फ पिघलती दिख रही है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ आने के संकेत देते हुए अखिलेश यादव को फिर से उत्तर प्रदेश का सीएम बनने की इच्छा जाहिर की. अपने गृह जनपद इटावा में उन्हें इस बात के संकेत दिए कि वे एक होने के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबंधों में कटुता आ गई थी. जिसके बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई थी. जब रार नहीं थमी तो बाद में शिवपाल यादव ने सपा से किनारा करते हुए अलग दल बना लिया. लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बेहद खराब परिणाम आने के बाद से दोनों दलों के नेताओं की और से कई मौकों पर एक होने के संकेत दिए जाते रहे हैं. अमित शाह ने विपक्ष से कहा- 'कश्मीर के हालात सामान्य, असामान्य दिखाने की कोशिश ना करें'
मंगलवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने गृह जनपद इटावा में सपा के साथ गठबंधन करने की बात कही है. यहां पहुंचकर उन्होने कहा कि गठबंधन के मामले में उनकी पार्टी सिर्फ सपा को ही वरीयता देगी. उन्होंने कहा कि वो अखिलेश यादव को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और 2022 में अखिलेश ही सीएम बनेंगे. इसके लिस सपा और उनकी पार्टी प्रसपा को एक होना पड़ेगा. शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात से कांग्रेस खफा, टाइमिंग पर उठाए सवाल- सूत्र उन्होने ये भी कहा कि उनके भीतर मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी और सपा की विचारधारा एक ही है. 22 नवंबर को दोनो ही पार्टियां समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटी हुईं हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जन्मदिन के बहाने इस दिन पूरा परिवार एक हो सकता है. वहीं शिवपाल के इस बयान के बाद लोगों को सपा के बयान का इंतजार है. 105 साल की उम्र में महिला ने किया कुछ ऐसा कारनामा कि दुनिया कर रही है सलाम
मंगलवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने गृह जनपद इटावा में सपा के साथ गठबंधन करने की बात कही है. यहां पहुंचकर उन्होने कहा कि गठबंधन के मामले में उनकी पार्टी सिर्फ सपा को ही वरीयता देगी. उन्होंने कहा कि वो अखिलेश यादव को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और 2022 में अखिलेश ही सीएम बनेंगे. इसके लिस सपा और उनकी पार्टी प्रसपा को एक होना पड़ेगा. शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात से कांग्रेस खफा, टाइमिंग पर उठाए सवाल- सूत्र उन्होने ये भी कहा कि उनके भीतर मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी और सपा की विचारधारा एक ही है. 22 नवंबर को दोनो ही पार्टियां समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटी हुईं हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जन्मदिन के बहाने इस दिन पूरा परिवार एक हो सकता है. वहीं शिवपाल के इस बयान के बाद लोगों को सपा के बयान का इंतजार है. 105 साल की उम्र में महिला ने किया कुछ ऐसा कारनामा कि दुनिया कर रही है सलाम हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















