क्या समाजवादी दंगल के विलेन अखिलेश के 'अंकल' अमर सिंह हैं ?

लखनऊ: आखिर वो कौन है, जो मुलायम सिंह को मुलायम होने से रोकता है. जब भी नेताजी अकेले होते हैं, बेटे अखिलेश को लेकर प्यार उमड़ने लगता है. लेकिन अमर सिंह के साथ होने या फिर उनके फोन आते ही मुलायम हर बार कठोर हो जाते हैं. क्या अमर ही हैं समाजवादी दंगल के मेन विलेन?
तारीख 5 जनवरी
मुलायम शिवपाल के साथ दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे. खबर आई कि सीएम अखिलेश उन्हें लेने एयरपोर्ट जाएंगे. आजम खान भी नेताजी की अगवानी के लिए तैयार थे. लग रहा था घर में मचा घमासान कभी भी खत्म हो सकता है. अखिलेश अपने सीएम आवास वाले बंगले पर मीटिंग में थे. अचानक उनके मोबाइल पर फोन आया और उन्होंने एयरपोर्ट जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. पता चला कि अमर सिंह भी मुलायम के साथ लखनऊ आ रहे है. आजम को जब ये खबर लगी तो वों भी अपने घर से नहीं निकले.
तारीख 8 जनवरी
दिल्ली में मुलायम सिंह के अशोक रोड वाले बंगले पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी. नेता जी अकेले थे. कार्यकर्ताओं से मुलायम बोले, पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है. लेकिन जैसे ही अमर सिंह उनके घर प्रकट हुए नेताजी के बोल बदल गए. मुलायम चुनाव आयोग भी पहुंच गए.
तारीख 9 जनवरी
नौ जनवरी की शाम जब मुलायम दिल्ली लौटे तो उन्होंने सारी कहानी ही बदल दी. सूत्र बताते है पर्दे के पीछे से अमर सिंह ही मुलायम को चला रहे हैं. जब भी पिता और पुत्र के बीच बात बनने लगती है, अमर सिंह मीडिया में कोई खबर प्लांट करा कर सब ख़त्म करा देते है. ऐसा कई बार हुआ.
वैसे अखिलेश और मुलायम झगड़े की वजह भी वही हैं. जिस दिन शिवपाल को अखिलेश की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. अमर सिंह मुलायम के साथ थे. अखिलेश ने तो यहां तक कहा कि चिट्ठी जारी करवाने के लिए के लिए अमर के घर से टाइपराइटर मंगाया गया था. वैसे ये भी सच है की मुलायम परिवार में सब ठीक करने के लिए अमर सिंह हर कुर्बानी देने की बात कहते रहे है. लेकिन अखिलेश के लिए वे इस झगडे के सबसे बड़े विलेन है.
यह भी पढ़ें सपा में संग्राम: अभी तक नहीं सुलझा पिता-पुत्र का झगड़ा, आज दिल्ली आएंगे मुलायम यूपी चुनाव में डिंपल यादव के साथ मंच साझा करने की खबरों से प्रियंका गांधी का इनकार CSDS सर्वे: यूपी में पीएम मोदी और अखिलेश यादव हैं सबसे लोकप्रिय नेता पूरी कहानी: अखिलेश और मुलायम में क्यों नहीं बनी बात?टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























