मध्य प्रदेश: शादी कराने वाले पंडित के साथ भाग गई नई नवेली दुल्हन, पुलिस तलाश में जुटी
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र के गांव में सात मई को शादी हुई थी. जिस पंडित ने फेरे लगवाए थे, उसी के साथ दुल्हन भाग गई है.

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला शादी के दो हफ्ते बाद शादी कराने वाले पंडित के साथ ही फरार हो गई है. घटना सिरोंज (विदिशा) के ग्राम टोरी बागरोद की है जहां जिस पंडित ने दुल्हन की शादी के लिए मंत्र पढ़े थे वह उसी पंडित के साथ भाग गई.
विनोद महाराज नाम के पंडित ने बीते 7 मई को एक महिला की शादी करवाई थी. युवती की शादी गंजबासौदा के पास स्थित गांव आसट के एक युवक से हुई थी.
पंडित विनोद महाराज इसके बाद फिर इसी क्षेत्र में 23 मई को एक अन्य शादी करवाने के लिए भी पहुंचे थे. हालांकि पंडित जी 23 मई को हो रही शादी के दौरान नदारद दिखे. लोगों ने पंडित जी को ढूंढना शुरु किया ही था कि तभी 21 वर्षीय महिला के लापता होने की बात भी सामने आई.
इसके बाद महिला के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करवाई और पड़ताल में पता चला की बीते 2 साल से पंडित और महिला रिलेशनशिप में थे. रिपोर्ट के अनुसार पंडित पहले ही विवाहित है और उसके 2 बच्चे भी हैं. असथ गांव के एक मंदिर में विनोद महाराज पंडित के तौर पर पूजा पाठ करते थे.
रिपोर्ट के अनुसार महिला 30 हजार रुपए कैश और 1.5 लाख रुपए के गहनो के साथ भागी है. पुलिस दोनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























