देश का सबसे गर्म शहर बना प्रयागराज, 47.6 पर पहुंचा तापमान, हीट स्ट्रोक का शिकार बन रहे लोग
जिले में दिनों दिन गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है और मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है. बुधवार को पारा 47.6 डिग्री पहुंच गया जबकि मंगलवार को ये 47.3 था.

प्रयागराज: जिले में दिनों दिन गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है और मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है. बुधवार को पारा 47.6 डिग्री पहुंच गया जबकि मंगलवार को ये 47.3 था. बुधवार को प्रयागराज देश का सबसे गर्म शहर रहा. मई महीने में यहां 9 बार तापमान 46 डिग्री पर रहा है.
ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान से आग बरस रही है. गर्मी के कारण जन जीवन बेहाल है. दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. तमाम लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. यहां स्कूलों में 30 अप्रैल से ही छुट्टी चल रही है.
प्रशासन की तरफ से प्याऊ के इंतजाम न होने से राहगीरों को खासी दिक्कत हो रही है. गर्मी के मौसम में बिजली पानी की समस्या भी थोड़ी बढ़ गई है.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी तेज हो गई है. जम्मू में इस मौसम का अब तक का सबसे ज्यादा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान मंगलवार को दर्ज किया गया. पश्चिम राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों में लू चल रही है. राज्य का सबसे गर्म स्थान श्रीगंगानगर रहा.
यहां का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य का दूसरा सबसे गर्म स्थान 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ चुरू रहा. राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि मौसम अधिकारियों ने पश्चिमी राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में इस मौसम में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया. जम्मू में अधिकतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्यिस अधिक 40.1 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया.
Source: IOCL























