साधुओं के वेश में बेचने जा रहे थे तीन करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने साधुओं के वेश में करीब तीन करोड़ के नशीले पदार्थ हेरोइन की तस्करी कर मथुरा में उसे खपाने ला रहे दो युवकों सहित 7 लोगों की टोली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने साधुओं के वेश में करीब तीन करोड़ के नशीले पदार्थ हेरोइन की तस्करी कर मथुरा में उसे खपाने ला रहे दो युवकों सहित 7 लोगों की टोली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. ये करीब एक किलो हेरोइन अलीगढ़ से मथुरा ला रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया, ‘जनपद की स्वॉट टीम को अपने सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ लोग यहां हेरोइन का व्यापार कर रहे हैं. इसी सूचना पर काम करते हुए राया कस्बा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से साधुओं के वेश में ग्राहकों का इंतजार कर रहे दो युवकों को दबोच कर 946 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली.’
सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने वालों पुलिस सख्त, कई के खिलाफ दर्ज हुए मामले
उन दोनों के माध्यम से उनके पांच अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं तथा दो कारें बरामद की गयी हैं.
उन्होंने अपने नाम बंटी यादव निवासी मुजफ्फरा; बिजेंद्र निवासी हारुनपुर खुर्द; संतदास निवासी गंगाघाट; संजेश निवासी कंचनपुरा, थाना दादों (सभी अलीगढ़) के व मथुरा के सुरेश दास व गुरेंद्र सिंह तथा जयवीर निवासी मोहना, फरीदाबाद बताए हैं. एसएसपी ने बताया, ‘इन सभी के खिलाफ IPC की धाराओं के साथ गैंगस्टर में भी कार्रवाई की जा रही है.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























