पटना: चूहे ने गायब किए हीरे के जेवर, दुकानदार बोला- खुश हूं, मूषक महाराज माता पार्वती के लिए गिफ्ट ले गए
ज्वैलरी शॉप वाले ने कहा कि इस बात की खुशी है कि मूषक महाराज ने इस काम के लिए हमारे दुकान को चुना है. ये चोरी नहीं है बल्कि मूषक महाराज शिवरात्रि पर माता पार्वती के लिए गिफ्ट ले गए हैं.

पटना: शराब गटकने और बांध काटने के लिए बिहार के चूहे पहले से बदनाम हैं और अब एक हाई प्रोफाइल 'चोरी' को अंजाम दिया है. चूहे ने ज्वैलरी शॉप से हीरे के जेवर गायब कर दिए. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के एक ज्वैलरी शॉप में कान में पहनने वाले हीरे के दो टॉप्स गायब हो गए. दुकानदार को पहले तो शक अपने कर्मचारियों पर हुआ लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो उसके होश ही उड़ गए. फुटेज में दुकानदार ने देखा कि इस चोरी को अंजाम देने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक चूहा है.
फुटेज में दुकानदार ने देखा कि एक चूहा आराम से दुकान की काउंटर पर आया और प्लास्टिक में पैक कर रखे गए हीरे के टॉप्स को मुंह में दबाकर अपने साथ ले गया. फिलहाल अभी तक हीरे के टॉप्स बरामद नहीं हुए हैं. ज्वैलरी शॉप पटना के बोरिंग रोड में स्थित है.
बिहार में चूहों को लेकर ये पहला मामला नहीं है, जिसने सुर्खियां बटोरी हों. इससे पहले बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने एक तटबंध टूटने पर इसके लिए चूहे को दोषी बताया था. वहीं शराबबंदी के बाद एक थाने के गोदाम में रखे जब्त शराब के गायब होने पर पटना के एक थाने के अधिकरियों ने चूहों के शराब पी जाने की बात कही थी.
इन सब से अलग दुकान के मालिक का मानना है की ये कोई चोरी नहीं है बल्कि मूषक महाराज ये डायमंड टॉप माता पार्वती को शिवरात्रि के अवसर पर गिफ्ट करने के लिए ले गए है. हमें कोई दुख नहीं है. हम बहुत खुश है कि चूहे ने हमारी दुकान को इसके लिए चुना. अगर डायमंड टॉप मिल भी जाता है तो हम इसे केदारनाथ जा कर भगवान को समर्पित कर देंगे.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























