एक्सप्लोरर
MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच हो सकता जारी, जानें कब आएगा MP Board 12वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 जून तक जबकि MPBSE 12th रिजल्ट जुलाई के सेकेंड सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है.

MPBSE MP Board 10th, 12th result 2020 date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. रिजल्ट तैयार कर जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच घोषित किया जा सकता है. वहीँ मध्य प्रदेश बोर्ड 12 वीं की परीक्षा 16 जून को खत्म हो गई. कॉपियों के मूल्यांकन का काम इसी महीने के 22 तारीख से शुरू किया जायेगा और MPBSE 12th रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. मध्य प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि MP Board 10वीं के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
वे परीक्षार्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ABP News की साईट पर भी चेक कर सकेंगें. यहाँ पर इस बात को साफ़ तौर पर बता दिया जा रहा है कि MP बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने की तारीख के संबंध में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कोई आधिकारिक नोटिस या सूचना नहीं जारी की गई है.
MP बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षा में करीब साढ़े 19 लाख स्टूडेंट्स (छात्र- छात्राएं) शामिल हुए थे. इन छात्र – छात्राओं की करीब 1 करोड़ 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है. जिसमें दोनों कक्षाओं की करीब 80 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही किया जा चुका है. वहीँ कक्षा 10वीं के दो पेपर निरस्त होने की वजह से करीब 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन बाकी रह गया था.
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से और लॉकडाउन के चलते 12वीं कक्षा के केवल 10 पेपर की परीक्षा हो पाई थी. बाकी के 9 पेपरों की परीक्षा 9 से 16 जून के बीच आयोजित की गई. अब इन कॉपियों का मूल्यांकन 22 जून से शुरू होगा और रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
MP Board 12th Result 2020 यहाँ करें चेक
बतादें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE)ने 2019 में एमपी बोर्ड10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिया था. कक्षा 10वीं और 12वीं के ओवरऑल रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन तुलनातमक रूप से बेहतर रहा.
UP Board Result FAQs: 27 जून को घोषित होना है UP बोर्ड रिजल्ट, रिजल्ट देखने से पहले जान लें ये जरुरी बातें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL
























