MP चुनाव: बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पांच विधायकों के कटे टिकट
इसी के साथ बीजेपी ने प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से अब तक 194 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपने 17 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें दो महिलाएं शामिल हैं. इस सूची में एक सांसद और एक मंत्री सहित आठ विधायकों के नाम भी हैं. इसी के साथ बीजेपी ने प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से अब तक 194 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. इससे पहले दो अप्रैल को पार्टी ने अपने 177 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.
List of BJP candidates for ensuing General Election to the Legislative Assembly 2018 of Madhya Pradesh finalised by BJP CEC on 05 Nov 2018. pic.twitter.com/oQzcugOyIX
— BJP (@BJP4India) November 5, 2018
दूसरी सूची में बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा को ग्वालियर जिले की भितरवार सीट से टिकट दिया है.
इसके अलावा, इस सूची में एक मंत्री सहित आठ वर्तमान विधायकों पर भी पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है, जिनमें मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री शरद जैन (जबलपुर उत्तर सीट), पुष्पेन्द्र पाठक (बिजावर), रामलाल रौतेल (अनूपपुर), रामप्यारे कुलस्ते (निवास सीट), नारायण पवार (ब्यावरा), निर्मला भूरिया (पेटलावद), मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण) और इन्द्रसिंह परमार (शुजालपुर) के नाम शामिल हैं. हालांकि, इन्द्रसिंह परमार का विधानसभा क्षेत्र बदला गया है. वह कालापीपल से वर्तमान में विधायक हैं, जबकि शुजालपुर से उन्हें टिकट दिया गया है.
इनके कटे टिकट
पार्टी ने इस सूची में वर्तमान पांच विधायकों के टिकट काट दिये हैं. जिन पांच वर्तमान विधायकों के नाम काटे गये हैं, उनमें पंडित सिंह धुर्वे (बिछिया), चन्द्रशेखर देशमुख (मुल्ताई), वीर सिंह पंवार (कुरवाई), जसवंत सिंह हाड़ा (शुजालपुर) और मुकेश पाण्ड्या (बड़नगर) शामिल हैं.
मध्य प्रदेश: भोपाल की गोविंदपुरा सीट बनी बीजेपी के लिए सिर दर्द, चुनाव लड़ने पर अड़े बाबूलाल गौर
बीजेपी ने कोलारस सीट से वीरेन्द्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि धर्मेन्द्र लोधी को जबेरा सीट, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू (जबलपुर पश्चिम), शिवराज शाह (बिछिया), राजा पंवार (मुल्ताई), लीना संजय जैन (बासौदा), हरि साप्रे (कुरवाई) और जीतेन्द्र पण्ड्या (बड़नगर) का टिकट दिया है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























