देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में तेजप्रताप यादव ने की पूजा, लुक को लेकर चर्चा में रहे
तेजप्रताप यादव अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं. गले में रुद्राक्ष की माला और सिर पर तिलक लगाए तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ देवघर पहुंचे. तेजप्रताप ने अपना लुक भगवान शंकर की तरह बनाया हुआ है. इससे पहले भी तेजप्रताप की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं.

रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े तेजप्रताप यादव ने आज झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. आज सावन महीने का दूसरा सोमवार है. पूरे सावन में भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं. गले में रुद्राक्ष की माला और सिर पर चंदन का लेप लगाए तेजप्रताप ने गेरुआ रंग का टीशर्ट पहना हुआ था. तेजप्रताप अपने बदले हुए लुक को लेकर भी चर्चा में हैं.
तेजप्रताप सावन में जटाधारी वेश धारण करने के लिए महीनों बाल बढ़ाए ताकि लुक भगवान शंकर का मिल पाए. इससे पहले पटना के वीआईपी इलाके में उन्होंने पूजा की थी. उस दौरान तेजप्रताप ने गले और हाथ में रूद्राक्ष की माला पहनी हुई थी. सिर पर भभूत लगाए तेजप्रताप की कई तस्वीरे सामने आई थीं.

तीन दिन पहले छात्र आरजेडी ने पटना में सीएम आवास घेरने का प्लान किया था. तेजप्रताप ने साहस तो दिया लेकिन खुद सड़क पर नहीं आए. दूसरे ही दिन वे अपने करीबियों और निजी सिक्योरिटी गार्ड के साथ देवघर के लिए रवाना हो गए.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव जेल में हैं. पार्टी और परिवार के कर्णधार छोटे बेटे तेजस्वी यादव कोर्ट कचहरी के फेरे में फंसे हैं. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में तेजस्वी तो नाम मात्र के लिए दो चार दिन आए. तेजप्रताप आए तो जरूर लेकिन सदन में कम हाजिरी लगाकर गायब होते रहे. बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर भी दिखाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























