एक्सप्लोरर
हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास बोले- शासक चाहते तो अब तक बन गया होता राम मंदिर
हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने कहा है कि अगर केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार चाहती तो राम मंदिर बन अब तक बन गया होता. महंत ने कहा कि दुख है कि राम मंदिर नहीं बन पाया है.

संतकबीरनगरः लोकसभा चुनाव के पहले राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने कहा है कि अगर केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार चाहती तो राम मंदिर अब तक बन गया होता. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हनुमानजी के दर्शन करने के लिए आईं थी. उनका दर्शन कर जो आशीर्वाद लेता है, उसका कल्याण होता है. संतकबीरनगर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने कहा कि कष्ट है कि राम मंदिर नहीं बन पाया है. हमलोगों का घर उसके आगे बहुत दिव्य मालूम होता है. लेकिन, रामलला का भव्यता और दिव्यता के साथ मंदिर स्थापित नहीं हो पाया. रामलला परदे में हैं. महंत ज्ञानदास ने कहा कि हम साधु-संतों को इस बात की कसक रह गई है कि राम मंदिर अपनी भव्यता को नहीं पा पाया है. महंत ज्ञानदास ने कहा कि वे मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रहे हैं कि वे अयोध्या क्यों नहीं आए. उन्होंने कहा कि भगवान की कोई जाति नहीं होती है. प्रियंका गांधी के अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हुनमान जी के पास आने वाले सभी का कल्याण होता है. महंत ज्ञानदास के बयान के बाद से विपक्षी पार्टी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साध सकती है. वहीं, बीजेपी लगतार कह रही है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. यह भी पढ़ें- अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे 'अर्थी बाबा', गले में सेनेटरी पैड की माला पहन मांग रहे लोगों से वोट गोरखपुर: संपत्ति हड़पने के लिए शराबी बेटों ने पत्नी के साथ मिलकर कर दी मां की हत्या देखें वीडियो-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















