बिहार: अपनी मां का हिंदू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार करने वाले इस शख्स ने क्यों बदला था धर्म, जानिए वजह
बेगूसराय में ईसाई धर्म अपनाने वाले मनोज पासवान ने बताया कि किन कारणों से वे हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में आए थे. जब मनोज अपनी मां के शव को दफनाने जा रहे थे तभी गिरिराज सिंह ने रास्ते में उन्हें समझाकर शव का अंतिम संस्कार करने को कहा था.

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा ईसाई महिला का शव दफनाने के बजाए हिंदू धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया था. गिरिराज सिंह ने महिला के बेटे मनोज पासवान से विनती की थी जिसके बाद मनोज अपनी मां का हिंदू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार किया था. वहीं एबीपी ने मनोज से बात की है और उनके हिंदू धर्म से इसाई धर्म में जाने की वजह भी जानी है.
क्यों किया धर्म परिवर्तन?
बेगूसराय के रहने वाले मनोज पासवान की शादी 1997 में हुई थी. शादी के बाद उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया. मनोज बताते हैं कि बड़ी बेटी के बाद दो और बेटियां हुईं जिन्होंने बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया. मनोज की कुल छह बेटियां और एक बेटा है जबकि इससे पहले तीन बेटियों की मौत हो चुकी है. साल 2011 में छोटी बेटी की मौत के बाद मनोज को कुछ लोगों के साथ चर्च गए. मनोज ने दावा किया है कि चर्च जाने के बाद उनके परिवार की स्थिति ठीक होने लगी.
किसी दबाव में नहीं बदला धर्म
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान मनोज ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से ईसाई धर्म अपनाया है. इसके लिए किसी ने ना ही उन्हें पैसे दिए और ना ही किसी ने उनपर दबाव बनाया. उन्होंने कहा, "मेरा भरोसा ईसाई धर्म में हुआ और मैंने अपना धर्म बदल लिया." मनोज की पत्नी गीता ने बताया कि जब हमारे परिवार पर लगातार परेशानियां आ रहीं थीं तो किसी रिश्तेदार ने उनकी मदद नहीं की और ना ही कोई नेता उनकी मदद करने के लिए आगे आया.
ईसाई महिला के शव को दफनाने से गिरिराज सिंह ने रोका
बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र निवासी मनोज पासवान अपनी मां भाग्यमनी देवी का अंतिम संस्कार बखरी स्थित ईसाई कब्रिस्तान में करने जा रहे थे तभी इसकी खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिल गई. इसके बाद दर्जन भर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना गिरिराज सिंह को दी. कब्रिस्तान जाते समय गिरिराज सिंह मनोज को समझाया और हिंदू धर्म के अनुसार मां का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सांसद गिरिराज सिंह ने मनोज को दिए रुपये
गिरिराज सिंह ने मनोज को आर्थिक तौर पर 2000 रुपये दिए और धर्म परिवर्तन करने पर आपत्ति जताई. गिरिराज सिंह ने कहा, "धर्म सबसे बड़ा होता है. किसी धर्म में चचेरे भाई बहन में शादी हो जाती है लेकिन हमारे धर्म नहीं, यही मेरा धर्म है. हमें अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें
बिहार: धर्मान्तरण से विवादित अंतिम संस्कार में मध्यस्थ बने गिरिराज सिंह- हिंदू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा के बाद अब नड्डा ने गिरिराज सिंह को दी कड़ी चेतावनीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















