एक्सप्लोरर
जनता को दुख देने और परेशान करने की प्रयोगशाला खोलकर बैठी है बीजेपी: अखिलेश यादव
अखिलेश ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, दलित, किसान, नारी-युवा उत्पीड़न, महंगाई, बेरोज़गारी, पेट्रोल-डीज़ल के रोज़ बढ़ते दाम को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा, ''बीजेपी अपनी योजनाओं के ज़रिये चेक करती है कि जनता कितनी परेशान हो सके, दुखी रह सके. नोटबंदी से लेकर जीएसटी ऐसे ही मामले हैं. किसी युवा को कोई सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, हर बार पर्चा लीक हो जाता है. जनता अब बेसब्री से बस चुनाव का इंतज़ार कर रही है.'' अखिलेश ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ''नोटबंदी, जीएसटी, दलित, किसान, नारी व युवा उत्पीड़न, महंगाई, बेरोज़गारी, पेट्रोल-डीज़ल के रोज़ बढ़ते दाम, अमीरों से मुनाफ़ाख़ोरी के सौदे भाजपा के जन विरोधी कारनामे रहे हैं. अब तो जनता को ऐसा लगने लगा है कि बीजेपी ने जनता को दुख देने और परेशान करने की एक प्रयोगशाला खोल के बैठी है.'' हमारे प्रदेश के नौजवान नहीं, बल्कि सरकार अयोग्य है वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश ने कहा कि हमारे प्रदेश के नौजवान नहीं, बल्कि सरकार अयोग्य है. हिंदुस्तान समागम में योगी ने शिक्षक भर्ती पर कहा था कि नौकरियां तो बहुत हैं पर हमें योग्य लोग नहीं मिल रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध पर भी बोले अखिलेश महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध पर अखिलेश ने कहा कि आपको याद होगा कि एक बहन को लखनऊ में आकर सीएम से मिलना पड़ा था.इस सरकार में बहन बेटियों के साथ बहु अत्याचार हो रहा है. सड़को पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस महंगाई नहीं बढ़ाती तो फिर बीजेपी की सरकार कैसे आती अखिलेश यादव ने महंगाई के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि महंगाई के लिए वे ज़िम्मेदार हैं जिनकी केन्द्र में सरकारें रही है. उन्होंने सही कहा है कांग्रेस महंगाई नहीं बढ़ाती तो फिर बीजेपी की सरकार कैसे आती. बीजेपी सरकार घमंड में चूर है बता दें कि अखिलेश ने पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को लेकर भी बीजेपी को निसाने पर लिया था. उनका कहना था, '' बीजेपी सरकार घमंड में चूर है, सरकार तो ये भी कह सकती है कि महंगाई से ही विकास होगा. बीजेपी को यूपी में हुए तीन उपचुनाव के नतीजों को भूलना नहीं चाहिए अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी वाले कहते हैं अगले 50 साल तक इन्हें कोई नहीं हटा पायेगा, चुनाव आने दीजिये जनता बता देगी. जो अगले 50 साल सत्ता में रहने की बात करते हैं उन्हें यूपी में हुए तीन उपचुनाव के नतीजों को भूलना नहीं चाहिए. जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















