यूपी: सर्द हवाओं ने बदला मौसम का रुख, ठंड बढ़ी, नए साल में हो सकती है बूंदाबांदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है और सर्द हवाएं चल रही हैं. ठंड हवाओं की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. पहाड़ी इलाकों पर हो रही बर्फबारी के बाद चल रही सर्द हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में धूप का असर भी बेअसर साबित हो रहा है.
फाइल फोटो बर्फबारी के बाद तेज हवाएं चलने से ठंड में इजाफा
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कोहरे में और इजाफा होगा. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद तेज हवाएं चलने से ठंड में इजाफा होगा. हिमालय की ओर से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की गति सात किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई है. पहले यह गति दो किलोमीटर प्रतिघंटे की थी.
नए साल में हो सकती है बूंदाबांदी
जेपी गुप्ता ने बताया, "हवा में बना चक्रवात उत्तर-पश्चिमी यूपी से होकर गुजर रहा है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. अगले दो दिनों में गलन और ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं. पूरवा हवाएं चलने के भी आसार हैं, जिसकी वजह से नए साल में बूंदाबांदी हो सकती है."
लखनऊ का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है.
बनारस का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस
लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 12.2 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 8.3 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का नौ डिग्री सेल्सियस और झांसी का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























