UP: मेरठ में ठेलों पर सब्जी-फल की तरह बिक रहा है सेनेटाइजर, जानें- कार और बाइक को सेनेटाइज कराने के दाम
यूपी के मेरठ में ठेले पर सब्जी-फल की तरह सेनेटाइजर बिक रहा है. कोरोना काल में 30 रुपये में कार और 10 रुपये में बाइक को सेनेटाइज कराने के दाम रखे गए हैं.

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आजकल सब्जी-फल की तरह 'सेनेटाइजर ले लो' की भी आवाज गली-मोहल्लों में सुनाई दे रही है. कोरोना काल ने जहां लगभग हर व्यापार को ठप कर दिया है. अधिकतर व्यापारी घाटे झेल रहे हैं. दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां पर सेनेटाइजर का नया कारोबार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सेनेटाइजर के ठेलों पर लोगों का तांता लगा रहता है. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल में इस कारोबार से इतनी कमाई हो जाती है कि घर का चूल्हा जल जाता है.

गली- मोहल्लों में तरह-तरह के सेनेटाइजर बेचने के अलावा ये लोग चार पहिया और दो पहिया गाड़ियों को भी सेनेटाइज करने का काम करते हैं. कार को सेनेटाइज करने के लिए जहां 30 रुपए लिए जा रहे हैं. वहीं बाइक को सेनेटाइज करने के लिए 10 रुपए का चार्ज रखा गया है. सेनेटाइज कराने आ रहे लोगों का भी कहना है कि कोरोना को हराने का सबसे अचूक उपाय सेनेटाइजेशन ही है. कई लोग तो ऐसे हैं जो रोजाना घर बुलाकर अपनी गाड़ियों को सेनेटाइज करा रहे हैं.

इन लोगों ने ऐसे सेनेटाइजर भी बना दिए हैं, जिन्हें बेहद क्रिएटिव कहा जा सकता है. मसलन एक खराब बोतल को भी सेनेटाइज करने के उपयोग में लाया जाता है. दुकानदार का कहना है कि उनके यहां से स्प्रे करने की मशीन ले जाइए. घर में कोई खराब पड़ी बोतल निकालिए और घर के कोने-कोने को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दीजिए.
दुकानदार अजय बताते हैं कि जब से अनलॉक हुआ है, तब से पहले तो उन्होंने ठेले पर घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया. उन्होंने बताया कि अब तो उन्होंने एक चौराहे पर अपनी सेनेटाइजेशन की दुकान ही बना ली है. दुकान के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में लिख दिया गया है, यहां हर प्रकार का सेनेटाइजर उपलब्ध है. सेनेटाइजर के अलावा यहां फेस शील्ड, तरह तरह के मास्क भी उपलब्ध हैं. ऐसे ऐसे मास्क हैं, जिनको देखकर ही लोगों को खरीदने का मन कर जाता है.

दुकानदार न सिर्फ सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड बेच रहे हैं, बल्कि खुद भी मास्क और फेस शील्ड लगाकर ही काम कर रहे हैं. इनका कहना है कि उनके लिए भी हाई रिस्क जॉब है. लिहाजा खुद को सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी है.
मेरठ में संक्रमितों का आंकड़ा 835 हुआ
गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यहां अब तक 835 पॉजिटिव केस निकल चुके हैं. कोरोना से यहां अब तक 64 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Updates नोएडा में कोविड-19 के 98 नये रोगी मिले, संक्रमितों की संख्या 1669 तक पहुंची
UP Covid Update: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार, 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























