डुमरियागंज: खुद को विधायक का भाई बताकर, फोन पर कारोबारी को दी धमकी
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जगदंबा सिंह ने उसे फोन पर धमकी दी. इतना ही नही जगदंबा सिंह डीएम पर भी टिप्पणी करने से भी गुरेज नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी है, डीएम हमारा है, डीएम हमसे बच कर नहीं रह पाएगा, क्योंकि डीएम हमसे है न कि हम डीएम से हैं.

डुमरियागंज: डुमरियागंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने खुद को स्थानीय विधायक राघवेंद्र सिंह का भाई बताकर एक शराब कारोबारी को धमकी दी है. जबकि सच्चाई ये है कि वो विधायक का भाई नहीं बल्कि उनके गांव का रहने वाला है. युवक ने बस्ती जिले के भिरिया गांव के रहने वाले शराब कारोबारी भवानी शुक्ल को फोन पर शराब की दुकान का लाइसेंस कैसिंल कराने को लेकर धमकी दी है. इस घटना का एक ऑडियो भी सामने आया है.
वायरल हो रहे ऑडियो में जगदंबा सिंह यह बोल रहे हैं कि मैं विधायक राघवेंद्र सिंह का भाई बोल रहा हूं. जो योगी के बेहद करीबी हैं और हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी भी हैं. जगदंबा सिंह यहीं नही रुके, कहा कि मेरे भाई राघवेंद्र सिंह का नंबर योगी जी के बाद आता है, जिनकी हैसियत यूपी मे डिप्टी सीएम की है, इसलिए शराब की दुकान मेरे आदमियों को लेने दो, तुम अगर नहीं मानोगे तो दुकान नहीं चला पाओगे.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जगदंबा सिंह ने उसे फोन पर धमकी दी. इतना ही नही जगदंबा सिंह डीएम पर भी टिप्पणी करने से भी गुरेज नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी है, डीएम हमारा है, डीएम हमसे बच कर नहीं रह पाएगा, क्योंकि डीएम हमसे है न कि हम डीएम से हैं.
जगदंबा सिंह ने पीड़ित से कहा कि दुकान का लाइसेंस लेकर तुमने अपना भविष्य खराब कर लिया है. जगदंबा सिंह ने पीड़ित को पंडित से ठाकुर बनने तक की सलाह दे डाली. वहीं जगदंबा सिंह ने इन आरोपो से साफ इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि कहा कि मैने किसी को धमकी नहीं दी है जबकि पीड़ित ने ऑडियो पेश कर न्याय की गुहार लगाई है.
बहरहाल पुलिस ने पीड़ित अभिनव पांडे की तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























