पुलवामा अटैक: समय आ गया कि आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए सरकार- लालू यादव
लालू यादव ने ट्वीट किया, ''आतंकियों के कायराना हमले में सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर को सुनकर गहरा दुख हुआ. इसकी कड़ी निंदा करते हैं.''

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवावा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने निंदा की है. लालू यादव ने कहा अब समय आ गया है कि सरकार आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए. बता दें कि दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया. जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अब तक 18 जवान शहीद हो गए है.
लालू यादव ने ट्वीट किया, ''आतंकियों के कायराना हमले में सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर को सुनकर गहरा दुख हुआ. इसकी कड़ी निंदा करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना. आतंकवादियों के खिलाफ सरकार को ठोस कदम उठना चाहिए.''
Deeply pained to know about 18 CRPF soldiers martyred in a cowardice terror attack on #CRPF convoy in #Pulwama. Strongly condemn such cowardly act. Condolences to the bereaved families and prayers for injured. It’s high time govt must act against terrorists.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 14, 2019
उधर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कदम उठाने की सरकार से अपील करते हैं.
यह भी देखें
Source: IOCL





















