एक्सप्लोरर
सीएम योगी ने कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर दिए कार्रवाई के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर और सहारनपुर जनपद में अवैध शराब से हुई लोगों की मौतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को प्रभावितों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर और सहारनपुर जनपद में अवैध शराब से हुई लोगों की मौतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को प्रभावितों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं के मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा बीमार हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आबकारी को इन दोनों जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इन जनपदों के पुलिस अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करने के लिए कहा है. उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग को अवैध शराब से जुड़े लोगों के विरुद्ध 15 दिन का संयुक्त अभियान चलाने की भी निर्देश दिया है. तस्वीरें: अवैध शराब ने ली 36 लोगों की जान, कई अन्य की हालत अभी भी गंभीर आपको बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब ने जबरदस्त तांडव किया है. उत्तराखंड के रुड़की में जहां जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं यूपी के सहारनपुर में 16 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है. कुछ अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















