योगी के कैबिनेट मंत्री ने पुलिस लाइंस में महिला सिपाहियों से बंधवाई राखी, दिए तोहफे
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पुलिस लाइंस जाकर महिला सिपाहियों से राखी बंधवाई. रक्षाबंधन के त्यौहार पर इन महिला सिपाहियों को घर और भाइयों की कमी न महसूस हो, इसीलिये मंत्री खुद पुलिस लाइंस गए और इनसे राखी बंधवाई.

इलाहाबाद: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज अपने गृह नगर इलाहाबाद में अनूठे अंदाज़ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. मंत्री नंदी ने पुलिस लाइंस जाकर महिला सिपाहियों से राखी बंधवाई. मंत्री को राखी बांधने वाली सभी महिला सिपाही ट्रेनी थीं और अभी इनकी ट्रेनिंग चल रही है. रक्षाबंधन के त्यौहार पर इन महिला सिपाहियों को घर और भाइयों की कमी न महसूस हो, इसीलिये मंत्री खुद पुलिस लाइंस गए और इनसे राखी बंधवाई.
महिला सिपाहियों ने इस मौके पर मंत्री नंद गोपाल की आरती की.उन्हें टीका औरअक्षत लगाया और इसके बाद राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया. बदले में मंत्री ने इन्हे आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही इन्हें तोहफा भी दिया. मंत्री को राखी बांधकर महिला सिपाहियों के चेहरे पर खुशी साफ़ तौर पर झलक रही थी.
इससे पहले मंत्री नंदी के पुलिस लाइंस पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया. इस मौके पर पुलिस लाइंस कैम्पस में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने मंत्री को रिहाइशी समस्याओं से वाकिफ कराया और उनसे मदद की गुहार लगाई. मंत्री नंदी ने पुलिस कर्मियों को उनकी सभी मांगों पर जल्द ही उचित कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया.
मंत्री ने इस मौके पर योगीराज में यूपी की क़ानून व्यवस्था में काफी सुधार आने का दावा भी किया. इलाहाबाद में आज रक्षाबंधन का त्यौहार काफी धूमधाम से परम्परागत तरीकों के जरिये मनाया जा रहा है. ज़्यादातर परिवार शुभ मुहूर्त में ही सभी रस्में अदा कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















