बिहार में उमसभरी गर्मी, अगले 24 घंटों में तेज हवा और बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, "बिहार में 'साइक्लोनिक सर्कुलेशन' के कारण अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा और बारिश के आसार हैं. राजधानी सहित राज्य के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज धूप निकली है, जिससे तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में आंधी, बारिश की संभावना जताई है. राजधानी का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, "बिहार में 'साइक्लोनिक सर्कुलेशन' के कारण अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा और बारिश के आसार हैं. राजधानी सहित राज्य के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. अगले एक सप्ताह तक पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा."
वातावरण में नमी की अधिकता की वजह से राज्यभर में उमसभरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है. गया का मंगलवार का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 26.9 डिग्री और भागलपुर का 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























