बिहारः गठबंधन की राह के रोड़े हटने के आसार, जानिए- RJD-कांग्रेस और दूसरे साथी दल को मिलेंगे कितनी सीटें
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बची नौ सीटों में आरजेडी के खाते में चार सीटें गई थीं और कांग्रेस दो सीटें जीतने में कामयाब हो पाई थी.

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे पर जारी खींचतान करीब-करीब खत्म हो गया है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं ने मिलकर इस मसले को सुलझा लिया है. सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन को धरातल पर उतारने में शत्रुघ्न सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई है. सूत्रों की मानें तो बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए मान गई है. इन नौ सीटों में पटना साहिब भी शामिल है, जहां से 'बिहारी बाबू' यानी शत्रुघ्न सिन्हा खुद कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे.
बता दें कि आज महागठबंधन के घटक दल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे का एलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी 19, कांग्रेस 9, आरएलएसपी 5, हम 3, वीआईपी 2 और लेफ्ट को दो सीटें दी गई है. इससे पहले कांग्रेस ने एलान कर दिया था कि वह बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं तेजस्वी यादव ने सीटों को लेकर फंसे पेंच पर बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा था.
गौरतलब है कि खुद राहुल गांधी भी चाहते थे कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरे. चुनावी गठबंधन को बचाने के लिए मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की थी.
पटना साहिब से बीजेपी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतार सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आने वाले वक्त में रविशंकर प्रसाद बनाम शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी तक दोनों ओर से कोई भी औपचारिक एलान नहीं हुआ है. पटना साहिब लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा.
बिहार में चुनावों की तारीख
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.
बिहार: कांग्रेस का 'हाथ' थामेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- सूत्र
लोकसभा चुनाव: आज आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट, यूपी के इन सांसदों को मिल सकता है दोबारा टिकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























