बिहार: कांग्रेस ने फूंका अरुण जेटली का पुतला, कहा- इस्तीफा दें वित्त मंत्री
कौकब कादरी ने कहा कि देश के वित्त मंत्री की जिस तरह की संलिप्ता आज उजागर हुई है, वह सचमुच में दुर्भाग्य है. हम अरुण जेटली से इस्तीफे की मांग करते हैं.

पटना: विजय माल्या के दावे के बाद राजनीति गरमाई हुई है. कल माल्या ने दावा किया था कि देश छोड़ने से पहले उसने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी. इसको लेकर आज गुरुवार की शाम को पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर कांग्रेस के नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका. उन्होंने बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
कौकब कादरी ने कहा कि देश के वित्त मंत्री की जिस तरह की संलिप्तता आज उजागर हुई है, वह सचमुच में दुर्भाग्यपूर्ण है. हम अरुण जेटली से इस्तीफे की मांग करते हैं. कादरी ने कहा कि धारा 120 के तहत उनके ऊपर कार्रवाई हो. जिस तरह से उन्होंने साक्ष्य को छुपाया, जिस तरह से विजय माल्या ने उनका नाम लिया और कहा कि जब मैं इंग्लैंड जा रहा था तो मैंने इनको जानकारी दी थी, ये कहीं न कहीं से बड़ी कॉन्सपिरेसी है. ईडी को और सीबीआई को ये बताना चाहिए था. मैं समझता हूं ये बड़ा अपराध है. जल्द ही मोरल ग्राउंड पर वित्त मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस मामले में न सिर्फ अरुण जेटली बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विजय माल्या के नेक्सस को उजागर कर दिया है. नौ हजार करोड़ लेकर भागने वाला पहले देश के वित्त मंत्री से मिलता है और 36 अटैची लेकर फरार हो जाता है. यह बात आज तक जेटली ने छुपाए रखी. अरुण जेटली को तो इस्तीफा देना ही चाहिए और इस पूरे प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी किस तरह से देश को लूटने वालों के साथ मिले हुए हैं उनकी भी मिलीभगत उजागर हो गई है. कांग्रेस पार्टी अपना आंदोलन और तेज करेगी.
वहीं कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने कहा कि मामला साफ है कि बीजेपी आज अगर सैंकड़ों करोड़ का कार्यालय दिल्ली में खोलती है तो ये भगोड़ों के पैसे का है. नरेंद्र मोदी को भी इस्तीफा देना चाहिए, वही सबको इस रास्ते पर ले जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























