बाराबंकी: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की हत्या, सदमे में परिवार
मृतक लड़की के माता-पिता और उसकी भाभी का आरोप है कि उसने मरने से पहले अपने साथ हुई हैवानियत की आप बीती उन्हें सुनाई थी. हैवानियत करने वाला पड़ोसी गांव के गजराज का बेटा है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 304, 325 के अलावा एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला देश में सबसे ज्यादा मार्फीन के लिए चर्चित जनपद बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर क्षेत्र का है जहां अपने जानवरों के लिए खेतों से चारा लेने गयी एक युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे इतनी बुरी तरह मारा पीटा की उसकी मौत हो गयी.
मृतक लड़की के माता-पिता और उसकी भाभी का आरोप है कि उसने मरने से पहले अपने साथ हुई हैवानियत की आप बीती उन्हें सुनाई थी. हैवानियत करने वाला पड़ोसी गांव के गजराज का बेटा है. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अभी आईपीसी की धारा 304, 325 के अलावा एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक लड़की के परिवार वालों का आरोप है उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई विरोध करने पर बुरी तरह मार पीट कर उसकी जान ले ली गयी. वहीं लड़की की भाभी का कहना है उसकी मृतक ननद के साथ बलात्कार भी हुआ है, उन्हें उसने खुद मरने से पहले बताया था.
फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















