कानपुर: सांड ने बुजुर्ग के पेट में घुसाई सींग और फाड़ दिया पेट, हुई दर्दनाक मौत
एक आवारा सांड ने बुजुर्ग के पेट में सींग घुसाकर कर पेट फाड़ दिया, इसके बाद उन्हें उठाकर पटक दिया. बुजुर्ग ने तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया, स्थानीय दुकानदारों ने सांड पर पथराव कर भगाया.

कानपुर: शहर में आवारा जानवरों की बढ़ती तादाद अब आम जनता के लिए परेशानी नहीं बल्कि मौत की वजह बन रही है. बीते मंगलवार देर रात एक आवारा सांड ने बुजुर्ग के पेट में सींग घुसाकर कर पेट फाड़ दिया, इसके बाद उन्हें उठाकर पटक दिया. बुजुर्ग ने तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया, स्थानीय दुकानदारों ने सांड पर पथराव कर भगाया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, अखिलेश ने अपने काफिले की गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बिठूर थाना क्षेत्र स्थित ईश्वरी गंज में रहने वाले बुजुर्ग सूरज प्रसाद किसान हैं. परिवार पत्नी मालती दो बेटों और बहु के साथ रहते हैं, सूरज प्रसाद मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे ईश्वरी गंज स्थित बाजार गए थे, दरअसल उन्हें एक व्यापारी से रुपए लेने थे. जैसे वह बाजार पहुंचे कुछ समझ पाते एक सांड दौड़ते हुए आया और उनके पेट पर एक सींग घुसा दी. इसके बाद उन्हें हवा में उछालते हुए जमीन पर पटक दिया.
हॉरर किलिंग: बेटी की लव-मैरिज से नाखुश था पिता, घर बुलाया और घोंट दिया गला
धनीराम पाल के मुताबिक बाजार में मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ. इतना भयावह नजारा था कि जिसने देखा वह हैरान रह गया, सांड ने बुजुर्ग के पेट में एक सींग पूरी तरह से घुसा दिया था. इसके उन्हें उछालते हुए उठाकर पटक दिया. उनका पेट फट गया, बुजुर्ग को बचाने के लिए हम सब लोगों ने सांड पर ईट पत्थर से हमला कर दिया. उसको वहा से भगा कर बुजुर्ग के पास पहुंचे तो वो तड़प रहे थे. इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया, बीच बाजार की बात थी तो मौके पर पुलिस आ गई. उसे हैलट अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया.
सपा के डिजिटल योद्धा देंगे बीजेपी को मात, ढाई सौ कार्यकर्ताओं की डिजिटल टीम तैयार
पवन शंखवार के मुताबिक बाजार में आवारा जानवरों की तादाद बहुत अधिक है. पता नहीं कब और कौन सा जानवर बिगड़ जाए, जिस सांड ने बुजुर्ग को पटका है वो बहुत ही खतनाक है. इससे पहले भी वो कई लोगों को घायल कर चूका है. बाइक सवारों को टक्कर मार कर गिरा चुका है, इसकी शिकायत नगर परिषद् के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन किसी ने भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया है.
सीओ कल्यानपुर राजेश पाण्डेय के मुताबिक एक आवारा जानवर ने बुजुर्ग पर हमला किया था. उनको अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























