यूपी: सरयू नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 1 की मौत
गोंडा के ऐली परसोली के पास सरयू नदी में नाव पार करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया.

गोंडा: यूपी के गोंडा में सरयू नदी में एक बड़ी नाव दुर्घटना हो गई. नाव पलटने के कारण 15 से अधिक लोग नदी में गिर गए इस दौरान एक वयक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मिलकर 3 लोगों को निकाला. वहीं कुछ लोग तैरकर बाहर निकले. अभी तक 5 लोग गायब बताये जा रहे हैं. घटना के बाद जिले के आला अधिकारी सहित अयोध्या के पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया.
गोंडा के ऐली परसोली के पास सरयू नदी में एक नाव पीपे के बने पुल से टकराकर पलट गई. सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे.
घटना को लेकर जिला अधिकारी नितिन बंसल ने बताया कि सुबह फोन पर सूचना आई थी कि एक नाव नदी के बीचोबीच डूब गई है. यहां पर अस्थाई एक पुल का निर्माण हो रहा था. उसी से टकराने से नाव नदी में डूबी है. सूचना मिली थी कि यहां पर 4 से 5 लोग डूब गए हैं. वहीं एक लाश बरामद हुई है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JDU स्टार प्रचारक लिस्ट से PK के बाहर होने पर टीम ने कहा- रिजल्ट बताएगा कौन है स्टार
बेटियों पर केस दर्ज होने पर बोले शायर मुनव्वर राणा, हुकूमत कान में तेल डालकर बैठी है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















