Russia Ukraine War: यूरोप की न्यूक्लियर शोध संस्था CERN का बड़ा फैसला, रूस और बेलारूस के साथ की सभी प्रोजेक्ट से पार्टनरशिप खत्म
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में यूरोप की नाभिकीय संस्था CERN ने रूस औऱ बेलारूस के साथ सभी तरह की पार्टनरशिप को निलंबित कर दिया है. 23 देशों की इस संस्था ने कई फैसले लिए हैं.

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को एक महीने बीत चुके हैं. इन एक महीनों में दुनियाभर के कई देशों, संस्थाओं और कंपनियों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए, लेकिन इन प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा. रूस ने युद्ध को जारी रखा. अब एक महीने बाद रूस के हमले के विरोध में और उसे घेरने के लिए यूरोप की नाभिकीय संस्था CERN ने रूस औऱ बेलारूस के साथ सभी तरह की पार्टनरशिप को निलंबित कर दिया है. 23 देशों की इस संस्था ने कई और बड़े फैसले लिए हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं कि क्या हैं वो फैसले.
- CERN के वैज्ञानिकों की रूस और बेलारूस स्थित संस्थानों की किसी भी वैज्ञानिक समितियों में भागीदारी निलंबित की गई.
- CERN और रूसी व बेलारूस स्थित संस्थानों के बीच संयुक्त रूप से आयोजित सभी कार्यक्रमों को रद्द किया जाए.
- रूस और बेलारूस के घरेलू संस्थानों से जुड़े किसी भी नए शख्स को CERN से न जोड़ा जाए.
इसके अलावा CERN ने संयुक्त परमाणु अनुसंधान संस्थान (JINR) के साथ संबंधों को लेकर भी निर्णय लिया है. बता दें कि CERN को JINR में परस्परकि पर्यवेक्षक का दर्जा मिला हुआ है.
- सभी जेआईएनआर वैज्ञानिक समितियों में सर्न वैज्ञानिकों की भागीदारी को निलंबित करने के लिए.
- CERN अगली सूचना तक जेआईएनआर के साथ नए सहयोग में शामिल नहीं होगा.
रूसी आक्रमण की निंदा की
23 देशों के संगठन CERN ने रूस द्वारा यूक्रेन पर सैन्य आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा की और उन रूसी संस्थानों के बयानों की भी कड़ी निंदा की जिन्होंने यूक्रेन के अवैध आक्रमण को सपोर्ट किया है.
ये भी पढ़ें
यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब में तेल डिपो पर किया हमला, बोरिस जॉनसन ने की निंदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















