इमरजेंसी में सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट से ऐसे करें यात्रा, देने होंगे इतने रुपये
भारतीय रेल में सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट से भी आप यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए क्या नियम हैं और कितने रुपये देकर आप ये यात्रा कर सकते हैं जानिए यहां.

नई दिल्ली: भारतीय रेल में यात्री पहले से टिकट बुक कराकर या अचानक प्लान बनने पर तत्काल में टिकट बुक कराकर यात्रा करते हैं. लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप कैसे प्लेटफॉर्म टिकट से ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं और इसके लिए कितने रुपये आपको देने होंगे. इमरजेंसी यात्रा के दौरान ये तरकीब बड़े काम की है.
रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये है. प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बाद कोई भी व्यक्ति 2 घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रहा सकता है. प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बाद अगर अचानक आपको भी यात्रा करनी पड़ती है तो ट्रेन में बैठते ही सबसे पहले टीटीई को इस बारे में जानकारी दें. इसके बाद टीटीई यात्री से गंतव्य तक के किराये के साथ 250 रुपये का फाइन लेंगे.
हालांकि, प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करने के लिए यात्री को गार्ड से एक सर्टिफिकेट लेना होता है. वहीं, बिना टिकट ट्रेन में बैठने के बाद भी अगर यात्री ने टीटीई को यह नहीं बताया कि उसके पास प्लेटफॉर्म टिकट है तो उससे 1260 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है. इसके अतिरिक्त 6 महीने तक की कैद भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर 13 हजार कर दी जाएगी- अरविंद केजरीवाल
आज सऊदी अरब जाएंगे PM, अपने एयर स्पेस से विमान नहीं जाने देने पर भारत ने पाक की ICAO में शिकायत की
Source: IOCL






















