बीजेपी का कौन-सा नेता सबसे ज्यादा पसंद है? केजरीवाल ने abp न्यूज पर किया खुलासा
Arvind Kejriwal: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि उन्हें बीजेपी का कौन सा नेता पसंद है तो उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक मंत्री मुझे अच्छे लगते हैं.

ABP Shikhar Sammelan: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एबीपी शिखर सम्मेलन में बताया कि उन्हें बीजेपी का कौन सा नेता सबसे ज्यादा पसंद है. केजरीवाल ने बताया कि मोदी सरकार में मंत्री नितिन गड़करी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि आपके लिए अखिलेश जी प्रचार करने आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अखिलेश जी अच्छे हैं और ममता बनर्जी अच्छी हैं.
वहीं जब राहुल गांधी के साथ भविष्य को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी के साथ कोई शादी नहीं की है. मेरा भविष्य दिल्ली की जनता से है. मेरा भविष्य देश के 140 करोड़ लोगों के साथ है. उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं तो इस पर केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी की कुछ तो मजबूरी रही होगी. वो जिस तरह बीजेपी की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
महाकुंभ हादसे पर केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के पूर्व सीएम से पूछा गया कि आप महाकुंभ में जाएंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि मैं जरूर जाऊंगा. मौनी अमावस्या के स्नान से पहले मची भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि हर चीज में बीजेपी राजनीति करती है. राजनीति हर चीज में शोभा नहीं देती. इतने लोगों की मौत हो गई ये दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे पास कई नेताओं के फोन आए कि हमें इनके ऊपर आरोप लगाना चाहिए तो मैंने मना किया. चाहे गलत प्रशासन की वजह से हुआ, हमें उस पर राजनीति नहीं करनी है. बीजेपी राजनीति कर रही है, उसे राजनीति मुबारक.
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?@pratimamishra04@ArvindKejriwal @AtishiAAP @msisodia @SatyendarJain#Kumbh #Mahakumbh2025 #Delhi #ABPShikharSammelan #ArvindKejriwal #Kejriwal #DelhiElections #DelhiNews pic.twitter.com/a6tdwKJbKz
— ABP News (@ABPNews) January 30, 2025
INDIA का भविष्य क्या है? केजरीवाल ने बताया
AAP संयोजक से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का भविष्य क्या है? तो इस पर कहा कि गठबंधन बनते रहते हैं, इंडिया महत्वपूर्ण है. इंडिया का भविष्य उज्जवल है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: 'लैला मजनू की तरह...', अरविंद केजरीवाल का बीजेपी और कांग्रेस पर तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















