आगजनी, पत्थरबाजी और आंसू गैस के गोले... चुनाव की सुगबुगाहट से पहले फिर जलने लगा बंगाल!
West Bengal Violence: दक्षिण 24 परगना जिले के रवींद्र नगर में हुई हिंसक झड़प को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई. हिंसक भीड़ ने दो बाईक समेत पुलिस गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के रवींद्र नगर में फल की दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. दोनों गुटों के बीच यह झड़प बुधवार (11 जून 2025) को शुरू हुई और धीरे-धीरे स्थिति कंट्रोल से बाहर होती चली गई. यह पूरा बवाल रविंद्र नगर पुलिस स्टेशन के बाहर हुआ.
दो बाइक समेत पुलिस गाड़ियों को किया आग के हवाले
रविंद्र नगर के महेशतला इलाके में हिंसक भीड़ ने कई गाड़ियों में भी आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ की हिंसा का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पथरावा किया है, जिसमें कई जवान घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिंसक भीड़ ने दो बाइक समेत पुलिस गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.
शिव मंदिर में की गई तोड़फोड़- बीजेपी
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के शासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने आरोप लगाया कि रवींद्र नगर पुलिस स्टेशन के पास मेटियाब्रुज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 7, महेशतला में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई.
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया, "उपद्रवियों ने मंदिर समिति की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया, दुकानें बनाईं, जब उनका विरोध किया गया तो उन्होंने पवित्र तुलसी मंच, पास की हिंदू दुकानों, घरों और मंदिर पर हिंसक हमला किया. मारे धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों जेहादियों की ओर से किया गया यह खुला हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."
#BREAKING | प.बंगाल के दक्षिण 24 परगना में दो समुदायों में हिंसक झड़प
— ABP News (@ABPNews) June 11, 2025
देखिए 'abp रिपोर्ट ' @Sheerin_sherry के साथ https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #WestBengal #StonePelting pic.twitter.com/6UI47v46so
पुलिस की निगरानी में हुई घटना- बीजेपी
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि यह घटना रवींद्र नगर पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर आईसी मुकुल मिया और एसडीपीओ कमरुज्जमां मोल्ला की निगरानी में हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस उपद्रवियों को रोक नहीं पाई और पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "मैं बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार से अनुरोध करता हूं कि वे अपराधियों और अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करें. मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार सुनिश्चित करें और प्रभावित निवासियों को सुरक्षा प्रदान करें. पश्चिम बंगाल के लोग खासकर सनातनी समुदाय न्याय और हमारे पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग करता है."
Source: IOCL






















