कोलकाता के स्विमिंग क्लब में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक, सुरक्षित निकाले गए लोग
West Bengal: कोलकाता के एक स्विमिंग क्लब में बीती रात (17 दिसंबर) आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल मंत्री जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए.

Kolkata Swimming Club Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर स्विमिंग क्लब में शनिवार (17 दिसंबर) रात आग लग गई. आग रात करीब 10 बजे लगी. दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंचीं.
आग इतनी भीषण लगी थी कि इसकी गंभीरता को देखते हुए दमकल मंत्री सुजीत बोस और एक मंत्री अरूप बिस्वास भी मौके पर जायजा लेने पहुंच गए. आग के कारण स्विमिंग क्लब को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कोलकाता के भवानीपुर के पद्दापुकुर इलाके में यह स्विमिंग क्लब है.
लाखों का सामान जलकर खाक!
जैसे ही आग लगने की भनक लगी, मौके पर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि क्लब में उस समय ज्यादातर कर्मचारी ही मौजूद थे क्योंकि सर्दियों में तैराकी बंद रहती है.
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि माल के भारी नुकसान की आशंका है क्योंकि आग लगने के कारण लाखों रुपये की कीमत का सामान जल गया है.
आग लगने पर मची अफरा-तफरी
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, क्लब में आग लगने की खबर मिलते ही इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग हादसे को देखने के लिए दौड़ पड़े. पुलिस को मौके से भीड़ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि चिंगारी शुरू में क्लब की व्यायामशाला से उठी और इसके बाद उसने भयंकर रूप धारण कर लिया. धीरे-धीरे आग भवानीपुर स्विमिंग एसोसिएशन के स्विमिंग क्लब में फैल गई.
दमकल मंत्री ने यह कहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की लपटें तेज होने के कारण आसपास के पेड़ भी जल गए. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सांसद माला राय भी मौके पर जायजा लेने पहुंचीं. करीब घंटेभर की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि फिलहाल यह बता पाना संभव नहीं है कि आग कैसे लगी. आग लगने की सूचना उन्हें रात करीब सवा दस बजे मिली. सूचना मिलते ही फौरन कार्रवाई शुरू की गई. चूंकि आग बेहद तेजी से फैली थी, इसलिए दमकलकर्मियों ने यह पता लगाने की भी कोशिश की कि कहीं मोहल्ले में तो आग से नुकसान तो नहीं हुआ है. फिलहाल इस हादसे को लेकर और अपडेट आना बाकी है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















