ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया राक्षसों की पार्टी, पीएम मोदी के लिए भी दिया ऐसा बयान
पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जानी है. वहीं राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रही हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साथा है.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जानी है. वहीं राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रही हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साथा है. टीएमसी प्रमुख ने बीजेपी को दुष्टों और गुंडों की पार्टी करार दिया. इसके साथ ही सीएम ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्दयी बताया है.
नंदकुमार में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी पार्टी का मतलब भारतीय जघोन्नो (खराब) पार्टी है. मैं सात बार लोकसभा सांसद थी और मैंने कई प्रधानमंत्री देखे हैं लेकिन मैंने ऐसा निर्दयी, क्रूर पीएम कभी नहीं देखा. बीजेपी राक्षसों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांति और आतंक की पार्टी है.'
इसके अलावा ममता बनर्जी ने अधिकारी परिवार के असली चेहरे को नहीं पहचान पाने के लिए खुद को दोषी ठहराया. बनर्जी ने रैली में कहा, 'मैं कहती हूं कि मैं बहुत बड़ी मूर्ख हूं कि उन्हें पहचान नहीं पाई. मुझे नहीं पता, लेकिन लोगों का कहना है कि उनका साम्राज्य 5000 करोड़ रुपये का है और वे वोट खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल करेंगे लेकिन आप लोग उन्हें वोट न दें.'
पीएम मोदी का आरोप
वहीं दूसरी तरफ बांकुड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही सवाल किया कि उनका 'मां, माटी मानुष' का वादा बेईमानी था क्योंकि उनके 10 वर्षों के शासन में आम जनता बेहाल रही जबकि उनकी पार्टी के नेता 'मालामाल' होते चले गए.
यह भी पढ़ें: वो पोस्टर जिसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने सीएम ममता और टीएमसी पर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























