Weather Updates: आज राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान कैसा रहेगा अयोध्या में मौसम का हाल, जानें
अयोध्या, उत्तर प्रदेश में आज आधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्यिस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्यिस के रहने का अनुमान है. दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ कुछ जगहों पर आंधी-पानी की संभावना है.

अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया जा रहा है. एक भव्य समारोह के दौरान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की विधि की शुरुआत की जाएगी. तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज अयोध्या में मौसम का हाल.
अयोध्या, उत्तर प्रदेश में आज आधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्यिस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्यिस के रहने का अनुमान है. दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ कुछ जगहों पर आंधी-पानी की संभावना है. हवाओं की बात करें तो यहां 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा ले हवाएं चलेंगी. वहीं शाम के वक्त भी अयोध्या में आंशिक रूप से बादल छाए हुए रहेंगे, जिसके चलते धुंध देखने को मिल सकती है.
अयोध्या में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है तड़के तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर कार्यक्रम के लिए लगे हार्डिंग उखड़ गए इस बारिश ने भूमि पूजन की तैयारियों में थोड़ा खलल जरूर डाला है. साथ ही बदले मौसम के चलते हैं कई जगह सड़क के किनारे जो सजावट की गई थी वो भी अस्त व्यस्त हो गयी है.
उल्लेखनयी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या के भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं. मौसम के हालात को देखते हुए पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से लखनऊ से अयोध्या नहीं जा पाए तो वह सड़क के रास्ते राम की नगरी पहुंचेगें. इसके लिए सुबह छह बजे रूट तैयार कर लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























