मौसम: दिल्ली-NCR, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में, एमपी में पारा 49 डिग्री तक पहुंचा
पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. गर्मी से मध्यप्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं केरल एक्सप्रेस में दम घुटने से 4 यात्रियों की मौ हो गई. यूपी से एमपी तक गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है.

नई दिल्ली: जून के महीने में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत जबरदस्त गर्मी की चपेट में है. गर्मी के बाद आलम ये है कि अस्पताल में मरीज़ हर रोज़ बढ़ रहे हैं. खबर ये है कि मध्यप्रदेश में पांच लोगों ने लू लगने से दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा तीन मौतें श्योपुर जिले में हुईं. शिक्षा विभाग ने 23 जून तक छुट्टी बढ़ा दी है. एमपी में पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया है.
दिल्ली में बारिश की संभावना, लू से मिलेगी निजात
राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना है जिससे बीते कुछ दिनों से चल रहा लू का प्रकोप खत्म होने की उम्मीद है और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रात में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काईमेट के अनुसार, बारिश के बुधवार और गुरुवार तक जारी रहने की उम्मीद है. इससे तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के नीचे आएगा.
झांसी: भीषण गर्मी से भभक रहे ट्रेन कोच, केरला एक्सप्रेस में चार यात्रियों की मौत
यूपी में उमस भरी गर्मी, कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, जबरदस्त गर्मी, उमस के चलते उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर अगले दो दिन तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. इससे थोड़ी राहत मिल सकती है. लउनऊ में आंधी-पानी की संभावना कम है. अभी उमस भरी गर्मी से भी निजात मिलने के आसार नहीं हैं. लखनऊ मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, गोरखपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री, अलीगढ़ का 38 डिग्री, आगरा का 41 डिग्री, फिरोजाबाद का 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 42.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.
एमपी में बढ़ा लू का कहर, पारा 49 डिग्री तक पहुंचा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है और राज्य के बड़े हिस्से में लू का प्रकोप और बढ़ गया है. राज्य में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने राज्य का तापमान बढ़ा दिया है. बीते 24 घंटों के दौरान नौगांव, 49 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थल रहा. राज्य के अधिकांश हिस्से में लू का असर बढ़ा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में गर्मी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है.
बिहार में आंशिक बादल, उमस भरी गर्मी
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं. हालांकि उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के अन्य शहरों में, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 28.8 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- विमान AN-32 के मलबे तक पहुंचने की कोशिशें जारी, सामने आई पहली तस्वीर में दिखा खौफनाक मंजर गुजरात में तूफान ‘वायु’ की दहशत, तटीय इलाकों में हाई अलर्ट, लोगों को सुरक्षित जगह भेजा जाएगा मोदी सरकार 2: मंत्री परिषद की पहली बैठक आज, इससे पहले कैबिनेट बैठक में हो सकते हैं बड़े फैसले
बजट 2019: किसानों की सरकार से दो मांग- पदार्थों और डेयरी उत्पादों पर लगे 5% GST, कृषि में बढ़े निवेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























