Weather Update 26 March: आसमान से बरसने वाली है आग! यूपी-दिल्ली और बिहार सबके लिए मौसम विभग ने जारी कर दी चेतावनी
Weather Update 26 March: उत्तर पूर्वी राज्यों की बात करें तो यहां भी काफी हद तक ड्राई मौसम ही रहने वाला है. इसको लेकर आईएमडी ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

Weather Update 26 March: मार्च के अंतिम चरण में पारा हाई होने लगा है. अप्रैल की शुरुआत जोरदार गर्मी के साथ हो सकती है. दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों में पारा चढ़ने लगा है. राजधानी समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार जताए जा रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने हीटवेव के अलर्ट भी जारी किया है.
इसी के साथ-साथ आईएमडी की ओर से देश के कई इलाकों में आज (26 मार्च, 2025) को बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और कर्नाटक के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
अभी और बढ़ेगा पारा
राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 मार्च, 2025) को मौसम साफ रहेगा, जिसके कारण पारा 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं हैं और अधिकतम तापमान 18 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं आईएमडी का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी का पारा और भी बढ़ सकता है.
2 से 3 दिनों में बरसेगी आग!
उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट ले रहा है. जहां कुछ दिनों पहले बारिश ने माहौल सुहाना किया था तो वहीं अब अचानक पारा बढ़ गया है. आईएमडी के मुताबिक, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और झांसी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के पार हो गया है. आने वाले कुछ दिनों में पारा और हाई होगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों में पारा और बढ़ेगा. इसी के साथ साथ आने वाले कुछ दिनों में पारा 40 डिग्री के आस पास भी जा सकता है. 27 मार्च को यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 28 और 29 मार्च को भी यह दौर देखा जाएगा.
यहां रहेगा मौसम ड्राई
उत्तर पूर्वी राज्यों की बात करें तो यहां भी काफी हद तक ड्राई मौसम ही रहने वाला है. इसको लेकर आईएमडी ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात जैसे में आसमान साफ रहने की संभावना है, जिसके कारण दिन का पारा भी चढ़ने की संभावना है.
यहां पर तेज बारिश से जनता परेशान
आईएमडी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक, तमिलनाडु और उड़ीसा में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बेंगलुरु में मंगलवार को 10 मिलीमीटर की बारिश से आम जनमानस परेशान है.
यह भी पढ़ें- China Earthquake: चीन में सुबह सुबह भयंकर भूकंप, सहमे लोग, जानिए ताजा हालात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















