दिल्ली समेत कई राज्यों में आसमान से बरसेगी आग! चलेगी हीटवेव; मौसम विभाग की चेतावनी- घरों से न निकलें लोग
IMD Weather Forecast: अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली एनसीआर, राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. पूर्वोत्तर के राज्यों में 8-12 अप्रैल के दौरान गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग 10 अप्रैल के बाद से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आईएमडी ने 9 और 10 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. 11 अप्रैल के दिल्ली और इससे सटे हुए इलाकों में बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है.
यूपी, राजस्थान समेत इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों के बाद हल्की बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 अप्रैल तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. इसके बाद इन राज्यों में बारिश की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों में 9 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. सोमवार (7 अप्रैल 2025) को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया.
गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल तक भीषण गर्मी के साथ-साथ हीटवेव की संभावना जताई गई है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद डॉक्टर्स ने यहां के लोगों को चेतावनी दी है कि अत्यधिक पसीने के कारण मांसपेशियों में ऐंठन और हीटस्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
मुंबई में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी
पूर्वोत्तर के राज्यों में 8-12 अप्रैल के दौरान गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने सोमवार को भीषण गर्मी को लेकर मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. इस दौरान लोगों को सलाह दी गई थी कि वे दिन में बाहर न निकलें जब तक कि आवश्यक न हो. बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाओं, पुरानी बीमारियों वाले लोगों के ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा गया.
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. आईएमडी ने पुणे में रहने वालों लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है. पुणे के लोहेगांव में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी ने 12 अप्रैल तक बेंगलुरु में भी बारिश का अनुमान जताया है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL