Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बोर्ड को बना दिया था गजवा-ए-हिंद की प्रयोगशाला', गिरिराज सिंह ने किस पर लगाया आरोप?
Giriraj Singh on Waqf Board: संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 के पारित होने के बाद केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की.

Giriraj Singh hits Congress : लंबे समय से देश में चर्चा का विषय बना रहा वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 आखिरकार गुरुवार (3 अप्रैल) को आधी रात में राज्यसभा में पारित हो गया. इससे पहले बुधवार (2 अप्रैल) को यह विधेयक संसद के निचले सदन लोकसभा से भी 288 मतों के बहुमत के साथ पारित हो गया. राज्यसभा से पारित होने के बाद इस विधेयक ने कानून बनने की ओर दो चरणों को पार कर लिया. इसके बाद से ही सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष इसे लेकर लगातार एक-दूसरे पर टिप्पणी कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस बीच केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, “कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को गजवा-ए-हिंद की प्रयोगशाला बना दिया था.”
उन्होंने लिखा, “कांग्रेस की मंशा साफ थी... तुष्टीकरण के नाम पर वक्फ बोर्ड को विशेषाधिकार देकर वोट बैंक तैयार करना. पुराना कानून भ्रष्टाचार की फैक्ट्री था. लेकिन अब मोदी सरकार के कदम से भारत माफिया राज से आजाद होगा और जंजीरों से बंधा भारत खुलकर सांस लेगा.”
कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को गजवा-ए-हिंद की प्रयोगशाला बना दिया था! उनकी मंशा साफ़ थी ..तुष्टीकरण के नाम पर वक्फ बोर्ड को विशेषाधिकार देकर वोटबैंक तैयार करना।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 4, 2025
पुराना कानून भ्रष्टाचार की फैक्ट्री था।
अब मोदी सरकार के कदम से भारत माफिया राज से आज़ाद होगा और जंजीरों से बंधा भारत खुलकर…
कांग्रेस की गलतियों को हमने सुधारा है- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “कांग्रेस ने 2013 में जो तुष्टिकरण के लिए जो गलतियां की थीं, हमने उसे सुधारा है. इसमें गरीबों और महिलाओं का स्थान रखा गया है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एक खुशहाल वक्फ बोर्ड का दृश्य होगा और इसमें गरीबें की जमीन हड़पो नहीं, बल्कि गरीबों को उनकी जमीन पर हक मिलेगा.”
#WATCH दिल्ली | वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस ने 2013 में तुष्टीकरण के लिए जो गलतियां की थीं, हमने उसे सुधारा है। गरीबों और महिलाओं का स्थान रखा गया है... हमें उम्मीद है कि भविष्य में गरीबों को उनकी ज़मीन पर हक़… pic.twitter.com/kXHbbI3TDT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
विपक्ष की ओर से संख्या के बल पर बुलडोज करने के आरोप के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, “यह उनके कहने का काम है. किसी को बुलडोज नहीं किया गया है. कांग्रेस ने जो 2013 में किया था ये उसी का नतीजा है और 1995 के पहले तो वक्फ बोर्ड था भी नहीं, एक ट्रस्ट था.”
टॉप हेडलाइंस

