'अपनी संपत्ति का दान कर सकते हैं, सरकारी जमीन का नहीं', वक्फ बिल पर क्या-क्या बोले अमित शाह?
Waqf Amendment Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि 1500 साल पुरानी संपत्ति वक्फ को दे दी गई. लुटियंस दिल्ली की 123 संपत्तियां भी वक्फ को दे दी गईं.

Amit Shah on Waqf Bill: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया. वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बोलते हुए कहा कि सुबह से जो चर्चा चल रही है, उसको बारीकी से सुना है. कई सदस्यों के मन में भ्रांतियां हैं और सदन के माध्यम से देश भर में फैलाने का प्रयास किया गया है.
अमित शाह ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, 'वक्फ अर्बी शब्द है जिसका अर्थ है अल्लाह के नाम पर संपत्ति का दान. अभी जो अर्थ हम समझ रहे हैं वक्फ का, वक्फ एक प्रकार की चेरिटेबल संस्था है. दान उसी का हो सकता है जो हमारा है, सरकारी संपत्ति का दान मैं नहीं कर सकता'. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड 1995 में आया. वक्फ में कोई गैर इस्लामिक आएगा ही नहीं. धार्मिक संचालन में कोई गैर इस्लामिक नहीं है'.
'2013 में रातों रात तुष्टिकरण करने के लिए संशोधन किया गया'
गृह मंत्री शाह ने कहा, 'अपने वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यकों में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. वक्फ धार्मिक है, वक्फ बोर्ड परिषद धार्मिक नहीं है. आपके वक्फ में एक भी गैर मुस्लिम नहीं आएगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इनके राज में जो मिली भगत चली वो अब नहीं चलेगी. 2013 में अगर वक्फ संशोधन नहीं किया गया होता तो आज ये बिल लाने की जरूरत नहीं होती. 2013 में रातों रात तुष्टिकरण करने के लिए ये संशोधन किया गया. हमारी सरकार वक्फ में कोई दखल नहीं करना चाहती है, लेकिन वक्फ की संपत्ति का रखरखाव ठीक से हो रहा है या नहीं, कानून के हिसाब से हो रहा है या नहीं, ये देखना ही सरकार का उद्देश्य है'.
'लुटियंस दिल्ली की 123 संपत्तियां वक्फ को दी गईं'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, '1500 साल पुरानी संपत्ति वक्फ को दे दी गई. रेलवे की जमीन वक्फ को दी गई. लुटियंस दिल्ली की 123 संपत्तियां भी वक्फ को दे दी गई हैं. 2001 से 2012 में 1 लाख करोड़ की संपत्ति लीज पर दी गई. 12 हजार रुपये महीने के किराए से 5 सितारा होटल बनाने के लिए जमीन ली गई'.
'2013 के संशोधन में लालू यादव ने क्या कहा था'
उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद ने 2013 के संशोधन में क्या कहा था, सरकार के संशोधन का स्वागत करता हूं. शहनवाज हुसैन की बातों का समर्थन करता हूं. संशोधन विधेयक का समर्थन करते हैं, लेकिन इसको लेकर कड़ा कानून लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
'लाल टोपी वालों के काले कारनामे, वायनाड के बेटा-बेटी भी गायब', अखिलेश-राहुल पर भड़के अनुराग ठाकुर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















