'अगर हिंदू घटा तो...', VHP ने बताया कितनी उम्र में शादी और कितने बच्चे पैदा करें भारतीय
VHP on Hindu Population: वीएचपी के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि देश के सामने आई हर परेशानी और चुनौती को हिंदू युवा शक्ति ने हमेशा इसका जवाब दिया.

VHP on Hindu Population: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रत्याशी मंडल बैठक के दूसरे सत्र में एक प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें हिंदुओं की घटती जनसंख्या, परिवारों के विखंडन, लाइव इन रिलेशनशिप और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को लेकर चिंता जताई गई है. शुक्रवार (7 फरवरी, 2025) को इसमें कहा गया कि यह समस्याएं हिंदू समाज के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, जिसका जवाब युवा पीढ़ी को देना पड़ेगा.
प्रयागराज में वीएचपी के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि देश के सामने आई हर परेशानी और चुनौती को हिंदू युवा शक्ति ने हमेशा इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा हिंदू समाज की जनसंख्या में लगातार संतुलन बिगड़ता जा रहा है जो समाज के लिए घातक हो सकता है. वह बोलेगी हिंदू भारत की पहचान है और हिंदू जनसंख्या में कमी आई तो देश के लिए संकट के बादल छा जाएंगे, ऐसी स्थिति बने इसके पहले हिंदू युवाओं को आगे आने की जरूरत है.
क्यों बढ़ रहे लिव इन रिलेशनशिप?
सुरेंद्र जैन ने कहा कि शादी में देरी और उज्जवल भविष्य बनाने की भ्रामक अवधारणाओं के कारण हिंदू दंपतियों के बच्चे काम हो रहे हैं. आज की आवश्यकता है कि हिंदू युवा 25 साल की उम्र में शादी कर ले. उन्होंने कहा कि पश्चिमी भौतिकवाद का बढ़ता प्रभाव अर्बन नक्सल षड्यंत्र और ग्लोबल कॉरपोरेट एंटरटेनमेंट से युवा भ्रमित हो रहा है, जिसके कारण लिविंग रिलेशनशिप बढ़ते जा रहे हैं.
युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर जताई चिंता
इस प्रस्ताव के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद ने युवाओं को अपनी संस्कृति की ओर लौटने का आह्वान किया, जिससे सुखी पारिवारिक जीवन सुनिश्चित किया जाए और बच्चों और बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा दी जाए. दूसरी ओर सुरेंद्र जैन ने देश में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देशभर में 16 करोड़ से ज्यादा लोगों का नशे का आदी होना ऐसी समस्याओं की जड़ होता है.
*IANS के इनपुट के साथ*
यह भी पढ़ें - Weather Forecast Today: आएगी तेज आंधी, भारी बारिश! यूपी-बिहार से लेकर लद्दाख और कश्मीर का मौसम जानें
Source: IOCL























