एक्सप्लोरर
वरुण गांधी बोले, 'गोरखपुर घटना से लगा धक्का', सुल्तानपुर जिला अस्पताल को दिये 5 करोड़ रू.
वरुण गांधी ने कहा कि गोरखपुर में बच्चो की मौत से उन्हें धक्का लगा है और न सिर्फ ये 5 करोड़ बल्कि वो खुद 5 करोड़ और लोगों से चंदे के माध्यम से इक्ट्ठा करेंगे.

नई दिल्लीः जहां एक ओर गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत पर सियासत हो रही है वही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने क्षेत्र सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में नया पीडियाट्रिक विभाग बनाने के लिए MPLAD यानी सांसद निधि से 5 करोड़ रुपये तुरंत ही दिए है. इसके लिए वरुण ने चीफ मेडिकल ऑफिसर और डीएम से भी बात कर काम तुरंत शुरू कराने को कह दिया है. वरुण गांधी ने इस बारें मे आज एक बयान जारी करके कहा कि गोरखपुर में बच्चो की मौत से उन्हें धक्का लगा है और न सिर्फ ये 5 करोड़ बल्कि वो खुद 5 करोड़ और लोगों से चंदे के माध्यम से इक्ट्ठा करेंगे.
गौरतलब है कि वरुण गांधी निजी जिंदगी में तबियत खराब होने की वजह से अपनी पहली संतान खो चुके हैं. आज जारी बयान में वरुण ने कहा की इसके अलावा वो एक रिसर्च विभाग, केवल बच्चो के लिए 3 एम्बुलेंस और मुफ्त वैक्सीनैशन की सुविधा भी शुरू कराएंगे. ताकि भविष्य में बच्चों को यूंही जान ना गंवानी पड़े. वरुण ने बाकी सभी सांसदो से भी ऐसी शुरूआत करने की अपील की है.
गौरतलब है कि वरुण गांधी निजी जिंदगी में तबियत खराब होने की वजह से अपनी पहली संतान खो चुके हैं. आज जारी बयान में वरुण ने कहा की इसके अलावा वो एक रिसर्च विभाग, केवल बच्चो के लिए 3 एम्बुलेंस और मुफ्त वैक्सीनैशन की सुविधा भी शुरू कराएंगे. ताकि भविष्य में बच्चों को यूंही जान ना गंवानी पड़े. वरुण ने बाकी सभी सांसदो से भी ऐसी शुरूआत करने की अपील की है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















