Varun Gandhi On Owaisi: ‘मैं आपका आभारी हूं क्योंकि...’, वरूण गांधी ने क्यों AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर किया ये ट्वीट
Varun Gandhi On Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बेरोजगारी का जिक्र कर उस आंकड़े की बात की जिसे वरुण गांधी ने बताया था.

Varun Gandhi On Owaisi: बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मुद्दे का जिक्र कर लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साधते दिखे हैं. वहीं बीते दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में खाली पड़े सरकारी पदों का जिक्र कर उस आंकड़े को बताया जिसे वरुण गांधी ने पेश किया था. वहीं, अब वरुण गांधी ने ओवैसी के इस वीडियो को शेयर कर उनका शुक्रिया किया है.
दरअसल, ओवैसी ने एक सभा के दौरान कहा, देश में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है और सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 60 लाख पद खाली पड़े हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, जिस आकड़े का मैं जिक्र कर रहा हूं वो मेरा नहीं बल्कि खुद बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा बताया गया है.
बेरोज़गार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए- वरुण गांधी
ओवैसी के इस बयान को शेयर करते हुए वरुण गांधी ने कहा, 'बेरोज़गारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए. बेरोज़गार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए,तभी देश शक्तिशाली बनेगा. मैं आभारी हूँ की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का जी ने अपने भाषण में ज़िक्र किया.'
बेरोज़गारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए। बेरोज़गार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए,तभी देश शक्तिशाली बनेगा।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 13, 2022
मैं आभारी हूँ की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का @asadowaisi जी ने अपने भाषण में ज़िक्र किया। pic.twitter.com/MAqfTOtHKZ
देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं- वरुण गांधी
बता दें, इससे पहले वरुण गांधी ने सरकार के विभिन्न विभागों का जिक्र कर आकड़ों को शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां भर्तियाँ न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आँकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं. कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!'
यह भी पढ़ें.
Source: IOCL





















