दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर फुल स्पीड से दौड़ी वंदे भारत, ट्रायल हुआ पूरा; देखें वीडियो
Vande Bharat Express Trial Run: श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब पुल से होकर गुजरी.

Vande Bharat Express Trial Run: जम्मू-कश्मीर में भारतीय रेलवे ने शनिवार (25 जनवरी 2025) को खास तौर से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक किया. श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने वाली ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब पुल से होकर गुजरी.
वंदे भारत एक्सप्रेस अंजी खड्ड पुल से भी होकर गुजरा. यह पुल भारत का पहला केबल-स्टे रेलवे पुल है. ट्रेन सुबह करीब साढ़े 11 बजे जम्मू में कुछ देर के लिए रुकी. इसके बाद इसे ट्रायल रन पूरा करने के लिए अगले बडगाम स्टेशन पर ले जाया गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस को लोगों के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन की पहली यात्रा के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं.
मालाएं लेकर इंतजार करते दिखे लोग
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग और रेलवे अधिकारी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, उनमें से कई लोग ट्रेन में सवार अधिकारियों का स्वागत करने के लिए मालाएं लेकर आए थे. रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के 272 किलोमीटर हिस्से पर काम पूरा कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने पिछले साल आठ जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनावरण किया था.
Three engineering marvels of Bharat;
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 25, 2025
🚄 Vande Bharat crossing over Chenab bridge and Anji khad bridge.
📍Jammu & Kashmir pic.twitter.com/tZzvHD3pXq
क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियतें?
वंदे भारत ट्रेन को जम्मू-कश्मीर की कपकपाती सर्दियों में भी बगैर किसी परेशानी के ऑपरेट करने की सुविधाएं हैं. देश के दूसरे राज्यों में चलने वाली बाकी की वंदे भारत एक्सप्रेस से इतर इस ट्रेन में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. इसमें हीटिंग सिस्टम शामिल हैं जो पानी और बायो टॉयलेट टैंकों की ठंड को रोकते हैं, वैक्यूम सिस्टम के लिए गर्म हवा देते हैं.
ये भी पढ़ें:
हमास ने रिहा किए 4 इजरायली सैनिक, सीजफायर समझौते के तहत इजरायल छोड़ेगा 200 फिलिस्तीनी कैदी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















