यूपी: किसानों की जमीन के मुआवजा के मुद्दे पर आज लखनऊ जाएंगे राहुल गांधी
अंबेडकरनगर में नेशनल हाईवे निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. अब अंबेडकरनगर जिले के डोंडो गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले मकानों को गिराए जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को धरना दिया था.

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज किसानों को उनकी जमीन का सही मुआवजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाएंगे. राहुल सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ऑफिस जा कर उनसे मांग करेंगे की जिनकी भी जमीन अधिग्रहित की जाए, उन्हें पहले सही मुआवजा दिया जाए.
अंबेडकरनगर में नेशनल हाईवे निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. अब अंबेडकरनगर जिले के डोंडो गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले मकानों को गिराए जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को धरना दिया था.
किसान भाइयों को बधाई ! फ़ैज़ाबाद से आज़मगढ़ 4 लेन के निर्माण में मुआवज़े पर नही होगा भेद भाव। प्रभावितों से प्रशासन का वादा @OfficeOfRG pic.twitter.com/BKND9FIxZC
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) July 31, 2017
प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर राज बब्बर ने पहले प्रशासन से बात की, जवाब से असंतुष्ट होकर वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले जितने भी मकान गिराए गए हैं, उसके कानूनी कागजात प्रशासन पेश करे या कार्यदायी संस्था का कार्य मुआवजा दिए जाने तक बंद करवा दिया जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























