Akhilesh Yadav Takes Oath: अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में ली शपथ, पहली बार बने हैं विधायक
अखिलेश यादव सदन में विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. वह करहल विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. अखिलेश यादव सदन में विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. वह करहल विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ मोदी सरकार में मंत्री एस पी सिंह बघेल को टिकट दिया था. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार किया था.
अखिलेश इससे पहले आज़मगढ़ से लोकसभा के सांसद थे. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया. अखिलेश अब यूपी विधानसभा में सपा विधायक दल के नेता के तौर पर विपक्ष की कमान संभालते नजर आएंगे.
उत्तर प्रदेश: नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली। pic.twitter.com/BRnV0O2hSQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2022
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हुई. हालांकि 2017 के चुनाव के मुकाबले में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा. उसकी सीटों में इजाफा हुआ. सपा ने 125 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी को 255 सीटों पर जीत मिली.
सीएम योगी और अखिलेश यादव की हुई मुलाकात
विधानसभा में आज नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह था. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात हुई. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव के कंधे को भी थपथपाया.
ये भी पढ़ें- Pramod Sawant Swearing-In Ceremony: 'मैं शपथ लेता हूं...' लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























