महात्मा गांधी पर अनंत हेगड़े की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में हंगामा, विपक्षी पार्टियों ने किया वॉकआउट
कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े की विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और 'महात्मा गांधी अमर रहें' के नारे लगाए.लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय नागरिक पंजी से जुड़ा प्रश्न सूचीबद्ध था और सदन में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे.

नई दिल्ली: महात्मा गांधी पर बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने हेगड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट किया. दूसरी तरफ, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर 'नकली गांधी का अनुयायी' होने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी महात्मा गांधी की असली अनुयायी है. इसी विषय पर सदन की कार्यवाही जब दोपहर 12 बजे आरंभ हुई तो कांग्रेस के सदस्य हंगामा करने लगे. डीएमके और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए.
सदन में शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पूरी दुनिया गांधी की पूजा करती है, लेकिन बीजेपी के लोग अपमान कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर 'गोडसे पार्टी' होने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. सदन में अपनी बात रखते हुए चौधरी ने बीजेपी के लिए एक शब्द का इस्तेमाल किया जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया.
कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. उन्होंने 'गोडसे पार्टी मुर्दाबाद' और 'महात्मा गांधी अमर रहें' के नारे लगाए. संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग 'नकली गांधी' के अनुयायी है, जबकि बीजेपी महात्मा गांधी का सही मायने में अनुसरण करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बीजेपी के सभी सांसदों ने गांधी की 150वीं जन्म जयंती के मौके पर पद यात्राएं निकालीं. जोशी ने यह भी कहा कि हेगड़े ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसकी चर्चा की जा रही है. बाद में कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और एनसीपी के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए. इससे पहले इसी विषय पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े की विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया
सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभा ने ओमान के दिवंगत सुल्तान कबूस बिन सईद और कई पूर्व दिवंगत लोकसभा सदस्यों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसी ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कांग्रेस, डीएमके और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए. कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े की विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और 'महात्मा गांधी अमर रहें' के नारे लगाए. शोर-शराबे के बीच बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) जवाब देना चाहते हैं और आप लोग चर्चा करिए.
लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय नागरिक पंजी से जुड़ा प्रश्न सूचीबद्ध था और सदन में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे. सदन में हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने करीब 11 बजकर 10 बजे सभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. खबरों के मुताबिक हेगड़े ने पिछले दिनों बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति और सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक 'नाटक' था.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: सर्वे में AAP या BJP, जानिए- किस पार्टी की झोली में कितनी सीटों का अनुमान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























