एक्सप्लोरर
लोकसभा में सोनिया गांधी ने रेलवे के निजीकरण पर उठाए सवाल, कहा- हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे
लोकसभा में सोनिया गांधी ने कहा है कि मैं सरकार को याद दिलाना चाहती हूं कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का बुनियादी स्तर लोक कल्याण है, निजी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना नहीं.

नई दिल्ली: यूपीए चेयरपर्सन और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने लोकसभा में आज रेलवे के निजीकरण को लेकर सवाल उठाए हैं. सोनिया गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार रेलवे की 6 उत्पादन इकाइयों का कंपनीकरण करने वाली है. इस योजना के पहले चरण में रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री होगी. सोनिया ने कहा कि कंपनीकरण निजीकरण की एक शुरूआत है. अगर रेलवे की संपत्ति कोड़ियों के दाम निजी हाथों के हवाले कर दी गई तो इससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे. सोनिया ने रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री का किया जिक्र सोनिया गांधी ने कहा, ‘’बड़ी चिंता इस बात की है कि मोदी सरकार ने इस प्रयोग के लिए रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री को चुना है, जो कई कामयाब परियोजनाओं में से एक है. इसे यूपीए सरकार ने देश के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने यानी मेकिंग इंडिया के लिए शुरू किया था.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज इस कारखाने में उसकी बुनियादी क्षमता से भी ज्यादा उत्पादन हो रहा है. भारतीय रेलवे का यह सबसे आधुनिक कारखाना है और सबसे सस्ती कीमतों पर रेलवे कोच बनाने के लिए मशहूर है.’’ मोदी सरकार ने कारखानों की मजदूर यूनियन्स को विश्वास में नहीं लिया- सोनिया सोनिया गांधी ने आगे कहा, ‘’संसद में रेलवे बजट पेश करने की परंपरा इस सरकार ने अचानक खत्म कर दी. क्या अब हम कंपनीकरण के इन कदमों की संसदीय छानबीन की उम्मीद भी ना रखें? इस सरकार ने कारखानों की मजदूर यूनियन्स को विश्वास में नहीं लिया, जिनके पसीनों से ये उद्योग बड़े हुए हैं. मैं सरकार को याद दिलाना चाहती हूं कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का बुनियादी स्तर लोक कल्याण है, निजी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना नहीं.’’ यह भी पढ़ें- ‘बैटमेन’ विधायक से पीएम मोदी नाराज़, दो टूक कहा- बेटा सांसद का हो या मंत्री का, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं नहीं माने राहुल: नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, दो दलित चेहरों की रेस में सुशील कुमार शिंदे सबसे आगे IN Depth: जायरा का बॉलीवुड को अलविदा, जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ा अब तक का सफरनामा IND Vs BAN: बड़े उलटफेर करने के लिए जाना जाता है बांग्लादेश, भारत के लिए चुनौती आसान नहीं वीडियो देखें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















