UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह का निशाना, कहा - लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव का खाता भी नहीं खुलेगा
UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो खुली आंखों से सीएम बनने का सपना देख रहे थे उनके सपने मिट्टी में मिल गए. वो अपना गढ़ तक नहीं बचा पाए.

SP Chief Akhilesh Yadav: यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों चारों तरफ से संकट में घिरे है. उनके सहयोगी ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी उनसे नाराज चल रहे हैं. रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार के बाद से उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगे हैं. यही बात जब योगी सरकार के सौ दिन पूरे हुए तो सफलता की कहानी के साथ साथ अखिलेश (Akhilesh Yadav) भी बीजेपी के निशाने पर रहे.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा अब यूपी में अब दंगों की चीख सुनाई नहीं पड़ती है. उनकी मानें तो अब यूपी में हर तरफ़ विकास की मुस्कान है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब यूपी के कैबिनेट मंत्री भी सरकार के सौ दिनों का लेखा जोखा पेश कर रहे हैं.
स्वतंत्र देव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो खुली आंखों से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे उनके सपने मिट्टी में मिल गए. उन्होंने कहा कि वे तो अपना गढ़ आज़मगढ़ और रामपुर भी नहीं बचा पाए. यूपी की जनता ने सौ दिनों के अंदर ही मोदी और योगी सरकार को बहुत बड़ा उपहार आशीर्वाद के तौर पर दिया है.
स्वतंत्र देव सिंह के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए 37 सालों बाद बीजेपी सरकार रिपीट हुई. पूरे पांच साल तक सीएम रहने के बाद योगी फिर से मुख्यमंत्री बने. अब स्वतंत्र देव ने मिशन 80 का नारा दिया है. यूपी में लोकसभा की इतनी ही सीटें हैं. बीजेपी का दावा है कि 2024 के चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी.
योगी सरकार की उपलब्धियों पर क्या बोले स्वतंत्र देव सिंह?
योगी सरकार का गुणगान करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में अब शांति व्यवस्था है. ईद हो या दीवाली हर त्यौहार लोग ख़ुशी से मनाते हैं. कहीं कोई गड़बड़ी या झगड़ा नहीं होता है. पिछली सरकारों में सांप्रदायिक दंगे होते थे लेकिन योगी सरकार में अपराधियों और दंगाइयों पर नकेल कस रखा है.
महिलायें अब सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) ने पिछले पांच सालों में गरीबों, पिछड़ों और उपेक्षित समाज के लिए काम किया. अब न भ्रष्टाचार है और न ही भाई भतीजावाद. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश ऐसी है कि अब बाढ़ से कम से कम नुकसान हो. इसलिए हमारा विभाग लगाकर तटबंधों की मॉनिटरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि सौ दिनों में राज्य के 574 गांवों में पाइप से पीने का पानी पहुंचाया गया है.
Source: IOCL























