अखिलेश सरकार के पांच सालों में 407 आईपीएस अफसरों का 2454 बार हुआ ट्रांसफर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के पांच साल के दौरान प्रदेश के कुल 407 आईपीएस अफसरों के 2454 बार ट्रांस्फर हुए हैं. एसपी कार्यकाल में औसतन 1.3 आईपीएस अफसर हर एक दिन की दर से ट्रांसफर हुए, जो प्रति आईपीएस छह तबादले का औसत है. यही नहीं इन पांच सालों में 78 आईपीएस ऐसे रहे, जिनका 10 या उससे ज्यादा बार ट्रांसफर किया गया.
78 आईपीएस अफसर ऐसे जिनका 10 से अधिक बार ट्रांसफर किया गया
यह आंकड़ें आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को उत्तर प्रदेश आईजी कार्मिक पी.सी. मीना द्वारा दी गई सूचना से सामने आया है. आरटीआई सूचना के अनुसार, यूपी में 78 आईपीएस अफसर ऐसे हैं, जिनका पांच साल की अवधि में 10 या उससे अधिक बार ट्रांसफर हुआ.
उमेश कुमार श्रीवास्तव को सबसे ज्यादा 20 बार ट्रांसफर किया गया
उमेश कुमार श्रीवास्तव के सबसे ज्यादा 20 बार ट्रांसफर हुए जबकि अनीस अहमद अंसारी का 18, राजेंद्र प्रसाद पांडेय का 17 और दिलीप कुमार का 16 बार तबादला हुआ. हाल में सस्पेंड हुए हिमांशु कुमार सहित पांच आईपीएस अफसरों का पांच साल में 15 बार ट्रांसफर हुआ.
अखिलेश सरकार में 215 आईपीएस का पांच या उससे अधिक बार ट्रांसफर हुआ
अखिलेश सरकार में 215 आईपीएस अफसरों का पांच या उससे अधिक बार ट्रांसफर हुआ. एसपी सरकार के दौरान सबसे कम ट्रांसफर होने वालों में संजय तरडे (एक बार सीबी-सीआईडी) और कमल सक्सेना (एक बार गृह विभाग) रहे, जिनका पूरे कार्यकाल में एक ही बार तबादला हुआ.
सबसे अधिक समया तक सस्पेंड रहने वाले अफसर आईजी अमिताभ ठाकुर
आरटीआई सूचना के अनुसार, सबसे अधिक समय तक सस्पेंड रहने वाले अफसर आईजी अमिताभ ठाकुर थे, जिन्हें 10 महीने निलंबित रखा गया जबकि दूसरे निलंबित होने वाले अफसर कुछ दिनों या 2-3 महीने में बहाल कर दिए गए. इन सूचना के अनुसार यूपी में एक आईपीएस अफसर की सेवा अवधि में 27.3 तबादले का औसत पाया गया. पूरे सर्विस में सबसे अधिक बार तबादला आईजी प्रमोद कुमार मिश्रा का है, जिनका 33 साल में 55 बार ट्रांसफर हुआ.
आरटीआई के आंकड़ें
इसके अलावा आईजी विजय कुमार गर्ग का 52 बार, डीआईजी उमेश कुमार श्रीवास्तव और आईजी आर.के. स्वर्णकार का 51 बार और एडीजी गोपाल लाल मीना का 50 बार ट्रांसफर हुआ है. उप्र में 50 ऐसे आईपीएस अफसर हैं, जिनका पूरे सर्विस में 40 या अधिक बार तबादला हुआ है. नूतन ठाकुर के अनुसार इन भारी तबादलों का परिणाम यह रहा कि इस पांच वर्ष की अवधि में औसतन 1.3 आईपीएस अफसर प्रति दिन की दर से तबादले हुए जो प्रति आईपीएस छह तबादले का औसत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























