Union Budget 2025: अग्निवीरों के लिए सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान, बढ़ा दिए हजारों करोड़ रुपए
Union Budget 2025: पिछली बार डिफेंस का बजट 4 लाख 54 हजार 773 करोड़ था. वहीं इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 91 हजार 732 करोड़ हो चुका है.

Union Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने लगातार 8वीं बार देश का बजट पेश किया है. इस बार बजट में कई सारी बड़ी बातें निकलकर सामने आई है, जिसमें सबसे खास बात डिफेंस को लेकर नोटिस की गई. इस बार सरकार ने पिछले साल की तुलना इस पर 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जहां पिछली बार डिफेंस का बजट 4 लाख 54 हजार 773 करोड़ था. वहीं इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 91 हजार 732 करोड़ हो चुका है. इस तरह से 36 हजार 959 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अग्निवीरों के लिए भी खजाने का दरवाजा खोल दिया है. उनके हिस्सों में भी हजारों करोड़ों की बढ़ोतरी की है.
अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में साल 2025-26 के बजट में 9 हजार 414 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. नेवी में अग्निवीरों के लिए 772 करोड़ दिए गए हैं. एयरफोर्स में अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती होने वाले लोगों के लिए 853 करोड़ जारी किए गए हैं. तीनों क्षेत्रों के अग्निवीर स्कीम में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
एयरफोर्स के लिए 53,700 करोड़ रुपये
2025 के बजट में भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) के लिए कुल 53,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह राशि वायुसेना की आवश्यकताओं, आधुनिक हथियारों और उपकरणों की खरीद के लिए उपयोग की जाएगी. इससे वायुसेना की ताकत को और सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है.
नेवी के लिए 38,149 करोड़ रुपये
भारतीय नौसेना (नेवी) को इस बार 38,149 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह राशि समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और नौसेना के विस्तार के लिए होगी. इस बजट का उद्देश्य भारतीय नौसेना को अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकों से लैस करना है.
आर्मी के लिए 2,07,520 करोड़ रुपये
भारतीय थल सेना (आर्मी) के लिए इस बार का बजट सबसे बड़ा है. सरकार ने आर्मी के लिए कुल 2,07,520 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस राशि का उपयोग सेना के हथियारों, गोला-बारूद, और अन्य सामरिक उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'इस बजट से चारों तरफ रोजगार के अवसर', Budget पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















