कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील, पद्मश्री से सम्मानित... कौन हैं उज्जवल निकम, जिन्हें राज्यसभा के लिए किया गया मनोनीत
आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. उन्हें साल 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Ujjwal Nikam: राष्ट्रपति ने देश के चार लोगों को संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इनमें मुंबई हमलों के गुनहगार अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले सीनियर वकील उज्जवल निकम का नाम भी शामिल हैं. उनके अलावा पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला, इतिहासकार मीनाक्षी जैन और केरल के समाजसेवी सदानंदन मास्टर को भी राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है.
उज्जवल निकम की बात करें तो उनका जन्म महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुआ था. यहीं से उन्होंने जिला अभियोजक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई. 1991 में कल्याण विस्फोट के लिए रविंदर सिंह को दोषी ठहराने में निकम ने प्रमुख भूमिका निभाई. उसके बाद 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में उज्जवल निकम सरकारी वकील बने और विशेष अदालत में उन्होंने 14 साल तक काम किया. इसके बाद 26/11 मुंबई हमलों में राज्य सरकार की ओर से दलीलें दी थीं.
किन-किन हाई प्रोफाइल केसों की पैरवी कर चुके उज्जवल निकम?
उज्जवल निकम इनके अलावा गुलशन कुमार हत्या मामले, प्रमोद महाजन हत्या मामले और 2008 के मुंबई हमलों सहित कई प्रमुख मामलों से जुड़े. वह 2013 के मुंबई सामूहिक बलात्कार मामले, 2016 में कोपर्डी बलात्कार और हत्या के मामले में सरकारी वकील भी थे.
पद्म श्री से सम्मानित हो चुके हैं उज्जवल निकम
उज्जवल निकम ने अपने 30 साल के वकालत के करियर में 600 से ज्यादा दोषियों को उम्रकैद की सजा दिलाई, जबकि 37 दोषियों को फांसी की सजा दिला चुके हैं. जब साल 2009 में 26/11 केस की सुनवाई चल रही थी, उस समय निकम को जेड प्लस की सिक्योरिटी दी गई थी क्योंकि वो सरकारी वकील थे. कानूनी क्षेत्र में दिए योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें साल 2016 में देश के चौथे सबसे बड़े पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया था.
बीजेपी की टिकट पर लड़ चुके चुनाव
उज्जवल निकम को बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर पहले बीजेपी की पूनम महाजन सांसद थीं, लेकिन उनका टिकट काटकर बीजेपी ने निकम को चुनाव में उतारा था. हालांकि उज्जवल निकम को कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ से करीब 16 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले उज्जवल निकम जाएंगे राज्यसभा, पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला समेत ये 3 लोग भी हुए मनोनीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















